फोन से टैबलेट बन जाने वाले सैमसंग के Galaxy Fold की टूट रही स्क्रीन

By रजनीश | Updated: April 18, 2019 19:36 IST2019-04-18T19:36:43+5:302019-04-18T19:36:43+5:30

सैमसंग ने कहा है कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर लगी प्रोटेक्टिव लेयर हटाए जाने से डैमेज हो सकता है और वह इस बारे में कस्टमर्स को स्पष्ट जानकारी देगी। 

My Samsung Galaxy Fold screen broke after just a day | फोन से टैबलेट बन जाने वाले सैमसंग के Galaxy Fold की टूट रही स्क्रीन

इस फोन की कीमत 1,980 डॉलर (करीब 1.4 लाख रुपये) है। 


सैमसंग (Samsung) के फोल्डेबल फोन Galaxy Fold की स्क्रीन डैमेज होने की खबरें आ रही हैं। कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स, फोन रिव्यू करने वाले कई यूट्यूबर औऱ टेक जर्नलिस्ट ने Galaxy Fold की स्क्रीन टूटने की बात कही है।  टेक जर्नलिस्ट को सैमसंग का फोल्डेबल फोन रिव्यू के लिए दिया गया था जिनका कहना है कि फोन में एक-दो दिन के इस्तेमाल के बाद ही गड़बड़ी आ गई।

अमेरिका में इस फोन की सेल 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है। सैमसंग ने साल की शुरुआत में अपना सबसे महंगा और दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 1,980 डॉलर (करीब 1.4 लाख रुपये) है। 

सैमसंग का 4.6 इंच डिस्प्ले वाला यह फोन खुलने पर 7.3 इंच का टैबलेट बन जाता है। सैमसंग ने कहा कि उसे अपने फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले में डैमेज होने से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स मिली हैं। कंपनी का कहना है कि वह ऐसा होने के कारणों की जांच करेंगे। 

सैमसंग ने कहा है कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर लगी प्रोटेक्टिव लेयर हटाए जाने से डैमेज हो सकता है और वह इस बारे में कस्टमर्स को स्पष्ट जानकारी देगी। 

The Verge ने रिपोर्ट किया कि सबसे पहले फोन में एक छोटा उभार आया, जो बढ़कर पूरे डिस्प्ले में फैला गया और इसने फोन के मिडिल में सिकुड़न बना दी। अभी तक उन्हें भी पता नहीं लग सका है कि फोन में यह उभार बनना कैसे शुरू हुआ।

सीएनबीसी के जर्नलिस्ट स्टीव कोवैच ने भी ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि सैमसंग की तरफ से उन्हें दिए गए रिव्यू यूनिट में भी ऐसी ही दिक्कत आई है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने एक दूसरी दिक्कत का सामना किया। गुरमैन ने ट्वीटर पर गैलेक्सी फोल्ड की इमेज शेयर किया जिसमें दिखाया गया है कि फोन का डिस्प्ले ब्लैक हो गया है। पहले आधा डिस्प्ले खराब हुआ लेकिन थोड़ी देर बाद पूरी स्क्रीन ब्लैक हो गई।

Web Title: My Samsung Galaxy Fold screen broke after just a day

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे