MWC 2018: नोकिया ने लॉन्च किया 7 प्लस, यहां देखें फीचर्स और कीमत
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 26, 2018 03:08 IST2018-02-26T01:41:28+5:302018-02-26T03:08:47+5:30
इस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी जबकि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 256 जीबी बढ़ाया जा सकता है।

MWC 2018: नोकिया ने लॉन्च किया 7 प्लस, यहां देखें फीचर्स और कीमत
टेक्नॉलजी के 'महाकुंभ' एमडब्ल्यूसी 2018 का शुभारंभ हो चुका है। इस दौरान नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia 7 plus को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन प्रेमी पिछले कई दिनों से इस फोन का इंतजार कर रहे थे। दिग्गज फोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करते हुए इसकी कीमत 399 यूरो तय की है।
NOKIA 7 PLUS के फीचर्स
कंपनी ने इस नए फोन में नोकिया 7 की ही तरह रियर में डुअल कैमरे दिए हैं। रियर कैमरे में ज़ीस ऑप्टिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कम रोशनी में भी फोटोग्राफी की जा सकती है। वहीं नोकिया 8 की तरह इसमें दोनों कैमरे कॉम्बीनेशन भी है। कंपनी की ओर से इसे ब्लैक/कॉपर और व्हाइट/कॉपर रंग में लॉन्च किया है।
इस फोन में 8 कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। जबकि एलपीडीडीआर4 वाली 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें डुअल कैमरे दिए गए हैं। एक 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल प्राइमरी कैमरा है, जबकि दूसरा 13 मेगापिक्सल का। जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
इस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी जबकि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 256 जीबी बढ़ाया जा सकता है। 3,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 19 घंटे का टॉकटाइम देगी। यह फोन भारतीय बाजारों में अप्रेल तक लॉन्च हो सकता है। हांलाकि भारत में इसकी कीमत क्या होगी। कंपनी ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।