Motorola जल्द लाने वाला है 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, लीक हुई इमेज

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 5, 2019 12:04 PM2019-04-05T12:04:49+5:302019-04-05T12:04:49+5:30

कंपनी से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जिसमें पता चला है कि मोटोरोला एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस फोन की खासियत है कि इसमें चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। हालांकि अभी तक फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

Motorola to launch smartphone with 4 cameras, image leaked | Motorola जल्द लाने वाला है 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, लीक हुई इमेज

Motorola जल्द लाने वाला है 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, लीक हुई इमेज

Highlightsफोन की खासियत है कि इसमें चार रियर कैमरे दिए जाएंगेMotorola के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.2 इंच का डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच होने की बात कही जा रही हैफोन का डिजाइन ब्रश्ड मेटल फिनिश में पेश किया जा सकता है

स्मार्टफोन बाजार में हाल ही में ट्रिपल कैमरे को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए एक से एक फीचर ला रही हैं। हाल ही में मोटोरोला के ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन Motorola P40 के कुछ रेंडर इमेज सामने आई थीं।

अब कंपनी से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जिसमें पता चला है कि मोटोरोला एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस फोन की खासियत है कि इसमें चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। हालांकि अभी तक फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

motorola-4-camera
motorola-4-camera

रेंडर के मुताबिक, Motorola के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.2 इंच का डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच होने की बात कही जा रही है। फोन के बैक पैनल को देखकर यह कंफर्म है कि मोटोरोला का यह फोन चार कैमरा सेटअप वाला होगा। साथ ही फोन का डिजाइन ब्रश्ड मेटल फिनिश में पेश किया जा सकता है।

Motorola स्मार्टफोन को चार रियर कैमरे के साथ दिखाया गया है। उम्मीद कि जा रही है कि इसके पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। हालांकि यह कंफर्म नहीं है फोन के कैमरे के चारों सेंसर 48 मेगापिक्सल के होंगे या सिर्फ एक।

फोन की इस जानकारी का खुलासा CashKaro ने OnLeaks ने मिलकर की है। मोटोरोला के इस फोन की इमेज ऑनलाइन देखी जा सकती है। इमेज को देखते हुए फोन के बॉडी के दायीं ओर पावर बटन और वॉल्युम रॉकर बटन दिया गया है। फोन सिंगल सिम स्लॉट के साथ आ सकता है।

motorola-4-camera
motorola-4-camera

Motorola के इस स्मार्टफोन में पोर्ट्स के स्थान को थोड़ा बदला गया है। USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक स्मार्टफोन के निचले हिस्से पर मौजूद होगा। फिलहाल कंपनी की ओर से इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Web Title: Motorola to launch smartphone with 4 cameras, image leaked

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे