Motorola One और Motorola One Power लॉन्च, नॉच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 1, 2018 09:18 AM2018-09-01T09:18:38+5:302018-09-01T09:46:10+5:30

Motorola One, Motorola One Power Launched: मोटोरोला ब्रांड ने बर्लिन में आयोजित IFA 2018 में अपने दो नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Motorola One और Motorola One Power नाम से पेश किया है। दोनों ही फोन में नॉच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Motorola One, Motorola One Power Launched with 19:9 Displays and Dual rear Camera | Motorola One और Motorola One Power लॉन्च, नॉच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा से लैस

Motorola One और Motorola One Power लॉन्च, नॉच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा से लैस

Highlightsदोनों ही फोन को इस साल ही Android Pie का भी अपडेट मिलेगामोटोरोला वन पावर इंडिया-एक्सक्लूसिव डिवाइस होगा।भारत में ये दोनों स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं

नई दिल्ली, 31 अगस्त:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ब्रांड ने बर्लिन में आयोजित IFA 2018 में अपने दो नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम पर काम करेंगे। कंपनी ने इन फोन्स को Motorola One और Motorola One Power नाम से पेश किया है। दोनों ही फोन में नॉच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन फोन्स में से Motorola One ज्यादा प्रीमियम है। यह स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, मैक्स विजन 19:9 डिस्प्ले और 4,850 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ बाजार में पेश किया जाएगा।

वही, Motorola One Power की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, बड़ा 19:9 नॉच डिस्प्ले और 3000 एमएएच की बैटरी है। एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होने के कारण दोनों ही फोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलेंगे और इन्हें नियमित तौर पर गूगल ओएस का अपडेट मिलता रहेगा। भारत में ये दोनों स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं।


 
Motorola One और Motorola One Power की कीमत

भारतीय बाजार में Motorola One Power को 14,000 रुपये की कीमत के साथ उतारा जा सकता है। इसमें यूजर्स को 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस वेरिएंट को अक्टूबर-नवंबर में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मोटोरोला वन पावर इंडिया-एक्सक्लूसिव डिवाइस होगा।

जबकि Motorola One की कीमत 299 यूरो (करीब 24,800 रुपये) के आसपास होगी। इसे यूरोप, लेटिन अमेरिका और एशिया पेसिफिक देशों में जल्द ही उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई है। दोनों ही फोन को इस साल ही Android Pie का भी अपडेट मिलेगा।

Motorola One स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला वन में 5.9 इंच का एचडी+ मैक्स विजन एलसीडी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। 

कैमरा डिपार्टमेंट में मोटोरोला वन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर दोनों ही सेंसर 13 मेगापिक्सल के हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी 3000 एमएएच की है जो टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर है।


 
Motorola One Power स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन पैनल है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636  प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। बैटरी 4,850 एमएएच की है। Motorola One Power में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन मोटोरोला वन वाले ही हैं।

English summary :
Motorola One, Motorola One Power Launched: Smartphone Compnay Motorola Brand launched its two new Android smart phone in IFA 2018 held in Berlin. Both of these smartphones will work on the Android One program. The company has introduced these phones as Motorola One and Motorola One Power.


Web Title: Motorola One, Motorola One Power Launched with 19:9 Displays and Dual rear Camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे