Moto Z4 स्मार्टफोन 48MP कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 31, 2019 13:07 IST2019-05-31T13:07:23+5:302019-05-31T13:07:23+5:30

Moto Z4 फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और स्मार्टफोन कैमरा में मोटोरोला की क्वॉड पिक्सल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एक बड़ा पिक्सल क्रिएट करने के लिए चार पिक्सल का मर्ज कर देती है।

Motorola launches Moto Z4 with 48MP camera, Moto Mods support: Price, features, specifications | Moto Z4 स्मार्टफोन 48MP कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च

Motorola launches Moto Z4

HighlightsMoto Z4 फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है स्मार्टफोन कैमरा में मोटोरोला की क्वॉड पिक्सल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया हैडिवाइस में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto Z4 को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस फोन को अमेरिका और कनाडा में ही लॉन्च किया गया है। वहीं, खबर है कि भारत में जल्द ही इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। फोन के खासियत की अगर बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Moto Z4 फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और स्मार्टफोन कैमरा में मोटोरोला की क्वॉड पिक्सल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एक बड़ा पिक्सल क्रिएट करने के लिए चार पिक्सल का मर्ज कर देती है।

Moto Z4
Moto Z4

Moto Z4 की कीमत

मोटो जेड4 के कीमत की अगर बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए  499 डॉलर (करीब 35,000 रुपये) चुकाने होंगे। फोन में मोटो 360 कैमरा मोड भी दिया गया है। फोन में अमेजन एक्सक्लूसिव वेरिएंट म्यूजिक, शॉपिंग जैसे ऐमजॉन के प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आएगा।

Moto Z4 के स्पेसिफिकेशंस

मोटो जेड4 में 6.4 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले 1080x2340 रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है। 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले इस डिस्प्ले के अलावा डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। कैमरा की बात करें तो मोटो जेड4 में केवल एक रियर कैमरा सेंसर दिया गया है, जो 48 मेगापिक्सल का है। f/1.7 अपर्चर वाले रियर कैमरा में ऑटोफोकस और बाकी फटॉग्रफी फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए डिवाइस में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Moto Z4
Moto Z4

डिवाइस में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर 2TB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के अलावा 4G Volte, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और वाई-फाई 802.11 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो जेड4 में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 7.35mm मोटाई वाले इस स्मार्टफोन में 3,600mAh की बैटरी दी गई है और यह 15W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

 

Web Title: Motorola launches Moto Z4 with 48MP camera, Moto Mods support: Price, features, specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे