Moto G6 Plus भारत में हुआ लॉन्च, 6GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 10, 2018 18:12 IST2018-09-10T18:12:52+5:302018-09-10T18:12:52+5:30

फोन की बिक्री आज से ही शुरू हो चुकी है। ये स्मार्टफोन सिर्फ इंडिगो ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

Moto G6 Plus Launched in India with 6GB RAM and Dual Rear Camera | Moto G6 Plus भारत में हुआ लॉन्च, 6GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा से लैस

Moto G6 Plus भारत में हुआ लॉन्च, 6GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा से लैस

HighlightsMoto G6 Plus में 5.93 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है Moto G6 Plusऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ आता है मोटो जी6 प्लस

नई दिल्ली, 10 सितंबर:मोटोरोला ने आखिरकार अपने G6 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन Moto G6 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके पहले भारत में मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले को लॉन्च किया जा चुका है। मोटो जी6 प्लस को बाकी दो फोन की तुलना में बड़े डिस्प्ले, ज्यादा रैम और तेज प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। भारत में मोटो जी6 प्लस को 6 जीबी रैम के साथ उतारा गया है जबकि इंटरनेशनल मार्केट में इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को ही लॉन्च किया है।

Moto G6 Plus की भारत में कीमत

भारतीय बाजार में मोटो जी6 प्लस को 22,499 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया, मोटो हब्स और मोटोरोला के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री आज से ही शुरू हो चुकी है। ये स्मार्टफोन सिर्फ इंडिगो ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

Moto G6 Plus launch in India today with Big display and Fast Processor | Moto G6 Plus भारत में आज देगा दस्तक, बड़ा डिस्प्ले और तगड़े प्रोसेसर के साथ ये हो सकती है कीमत

फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो पेटीएम मॉल ग्राहकों को ऐप की मदद से खरीदारी करने पर 3,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से 198 रुपये और 299 रुपये वाले रीचार्ज पैक पर 4,450 रुपये कैशबैक मिलेगा।

Moto G6 Plus के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G6 Plus में 5.93 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) है। फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। फोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट दिए जाने की गारंटी है। यह ड्यूल-सिम (नैनो-सिम) फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और एड्रेनो 508 जीपीयू के साथ आता है। फोन में 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर वाला है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में ड्यूल-टोन ड्यूल लेंस एलईडी फ्लैश है। सेल्फी के लिए भी फ्लैश भी दिया गया है।

इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी  और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। मोटो जी6 प्लस की बैटरी 3,200 एमएएच की है। यह मोटोरोला के टर्बोपावर एडप्टर को सपोर्ट करती है।

मोटो G6 प्लस स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले5.93 इंच फुल HD प्लस
प्रोसेसरक्वालकोम स्नैपड्रैगन 630
मेमोरी4GB + 64GB, 6GB + 64GB
रियर कैमरा12MP+5MP
फ्रंट कैमरा8MP
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड ओरियो
बैटरी3200mAh

Web Title: Moto G6 Plus Launched in India with 6GB RAM and Dual Rear Camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे