यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेल टिकट पर यहां मिल रही है 10 प्रतिशत तक की छूट
By भाषा | Updated: August 24, 2018 18:22 IST2018-08-24T18:16:01+5:302018-08-24T18:22:09+5:30
कंपनी का यह ऑफर आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप और आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोनों पर अलग-अलग मान्य है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेल टिकट पर यहां मिल रही है 10 प्रतिशत तक की छूट
नई दिल्ली, 24 अगस्त: मोबाइल वालेट कंपनी मोबिक्विक ने आईआरसीटीसी पर उसके एप से रेल टिकट बुकिंग भुगतान पर 10% छूट देने की पेशकश की है।
कंपनी ने कहा कि IRCTC एप या वेबसाइट से रेल टिकट बुक करने पर मोबिक्विक वालेट से भुगतान करते समय ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत वे रेल ई-टिकट बुकिंग राशि पर तुरंत 10% की छूट प्राप्त करने के लिए एक ‘सुपरकैश बैलेंस’ का उपयोग करने के पात्र होंगे।
कंपनी का यह ऑफर आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप और आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोनों पर अलग-अलग मान्य है।
Mobikwik की सह-संस्थापक और निदेशक उपासना टाकू ने कहा, "आईआरसीटीसी के साथ हमारी भागीदारी डिजिटलीकरण के साथ-साथ लोगों को वॉलेट और डिजिटल मनी के माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने की ओर एक और कदम है। आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर हमारे 70% उपयोगकर्ता ऐसे हैं जो हमारी सेवा बार-बार उपयोग करते हैं।’’
मोबिक्विक डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म है जो मोबाइल वॉलेट और पेमेंट गेटवे सेवाएं देता है। मोबिक्विक एप से 30 लाख से अधिक मर्चेंट और 10.7 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता जुड़े हैं।