Micromax लाएगा पहला डिस्प्ले नॉच और 4 कैमरे के LED फ्लैश वाला स्मार्टफोन
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 15, 2018 15:52 IST2018-12-15T15:52:20+5:302018-12-15T15:52:20+5:30
Micromax India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए आने वाले फोन के टीजर इमेज को जारी किया है। टीजर इमेज से इस बात की साफ तौर से पुष्टि होती है कि यह स्मार्टफोन ट्रेडिशनल नॉच के साथ आएगा, ना कि ओप्पो और वीवो जैसे ब्रांड द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाटरड्रॉप नॉच के साथ।

Micromax will Launch Display Notch Smartphone
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत में अपना नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी की ओर से मीडिया को लॉन्च इनवाइट भी भेज दिया गया है। माइक्रोमैक्स ने अपने आने वाले स्मार्टफोन का टीजर भी सोशल जारी किया है। कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से साफ होता है कि आने वाले फोन में डिस्प्ले नॉच के अलावा, मेटल फिनिश बॉडी दी गई है। साथ ही Micromax फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी फ्लैश होने की पुष्टि होती है।
Micromax India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए आने वाले फोन के टीजर इमेज को जारी किया है। टीजर इमेज से इस बात की साफ तौर से पुष्टि होती है कि यह स्मार्टफोन ट्रेडिशनल नॉच के साथ आएगा, ना कि ओप्पो और वीवो जैसे ब्रांड द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाटरड्रॉप नॉच के साथ। माइक्रोमैक्स के आने वाले स्मार्टफोन में नॉच के अंदर LED फ्लैश मॉड्यूल के साथ एक सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, हैंडसेट में ड्यूल फ्रंट कैमरे दिए जा सकते हैं। हैंडसेट में मौजूद सेल्फी कैमरा ईयरपीस के दोनों तरफ होंगे।
वहीं, अगर रियर कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया जा सकता है। साथ ही टीजर इमेज से यह भी पता चलता है कि फोन में कुछ AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) कैमरा फीचर्स दिए जाएंगे।
बता दें कि Micromax के इस स्मार्टफोन को 18 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। इस दिन ही फोन की कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा होगा।