Vivo X21 स्मार्टफोन 6GB रैम और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भारत में लॉन्च, 280GB डेटा के साथ मिल रहे कई ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 29, 2018 04:23 PM2018-05-29T16:23:27+5:302018-05-29T16:23:27+5:30

वीवो का यह स्मार्टफोन उन डिवाइस में से एक है जो Android P बीटा (डेवलपर प्रिव्यू 2) के अपडेट के साथ आएगा। भारत में इस डिवाइस की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Vivo X21 Is India's First Smartphone With an In-Display Fingerprint Sensor | Vivo X21 स्मार्टफोन 6GB रैम और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भारत में लॉन्च, 280GB डेटा के साथ मिल रहे कई ऑफर्स

Vivo X21 स्मार्टफोन 6GB रैम और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भारत में लॉन्च, 280GB डेटा के साथ मिल रहे कई ऑफर्स

HighlightsVivo X21 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 के साथ दिए गए हैं 6 जीबी रैमVivo X21 एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा

नई दिल्ली, 29 मई: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo X21 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दिल्ली में आयोजित किए गए एक इवेंट में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की खास बात है कि यह  अडंर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। बता दें कि इस फीचर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन हैं। Vivo X21 एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। याद रहे कि इस स्मार्टफोन को वीवो ने सबसे पहले इस साल मार्च महीने में चीन में लॉन्च किया था।

वीवो ने अपने स्थानीय बाजार में इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- Vivo X21 और Vivo X21 UD। वीवो एक्स21 यूडी वेरिएंट इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। हालांकि, भारत में कंपनी ने Vivo X21 UD वेरिएंट को वीवो एक्स21 के नाम से उतारने का फैसला किया है। वीवो का यह स्मार्टफोन उन डिवाइस में से एक है जो Android P बीटा (डेवलपर प्रिव्यू 2) के अपडेट के साथ आएगा। भारत में इस डिवाइस की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: BSNL और  पतंजलि ने मिलकर लॉन्च किया 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड', 144 रुपये में मिलेगा 2जीबी डेटा



Vivo X21 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारत में Vivo X21 की कीमत 35,990 रुपये रखी गई है। मंगलवार से इस फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी, जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।  इस ई-कॉमर्स साइट पर Vivo X21 के लॉन्च ऑफर के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी। इस फोन को ब्लैक और व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

लॉन्च ऑफर की बात करें तो Vivo X21 को अगर SBI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर खरीदते हैं तोक उन्हें 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, अगर यूजर अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर  इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो इसमें 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा,  कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए टेलीकॉम कंपनी Vodafone के साथ हाथ मिलाया है। वोडाफोन यूजर द्वारा इस फोन को खरीदने पर 1 साल के लिए स्मार्टफोन सिक्योरिटी और 280 जीबी इंटरनेट डेटा ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।

Vivo X21 स्पेसिफिकेशन

Vivo X21 हैंडसेट में 6.28 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। वहीं, फोन में 6 जीबी रैम की रैम मौजूद है। एक ड्यूल सिम फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फन टच ओएस 4.0 पर चलता है।

Vivo X21 India Launch Set for Today, How to Watch Live Stream | Vivo X21 भारत में आज होगा लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

Vivo X21 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने रियर कैमरे में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट और बोकेह, लाइव फोटो, एआर स्टीकर्स और शॉट रीफोकस फीचर होने की जानकारी दी है। Vivo ने रियर कैमरे के प्राइमरी सेंसर को ही सेल्फी कैमरे में भी इस्तेमाल किया है। लेकिन इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा लाइव फोटो, एआई फेस ब्यूटी, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट और बोकेह मोड और एआर स्टीकर्स के साथ आएगा। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें: Honor 7A की आज है पहली सेल, 8,999 रुपये की कीमत वाले फोन पर मिलेगा 2,200 रुपये का कैशबैक

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी और ओटीजी सपोर्ट के साथ माइक्रो यूएसबी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। वीवो एक्स21 में जान फूंकने का काम करेगी 3200 एमएएच की बैटरी। इसका डाइमेंशन 154.45×74.78×7.37 मिमी है और वज़न 156.2 ग्राम।

Web Title: Vivo X21 Is India's First Smartphone With an In-Display Fingerprint Sensor

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे