इंटेल प्रोसेसर पर मिली बड़ी खामी, दुनिया के सभी कंप्यूटर पर मंडरा रहा हैकिंग का खतरा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 5, 2018 18:06 IST2018-01-05T17:17:27+5:302018-01-05T18:06:38+5:30
इस सुरक्षा खामी का असर डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और पूरे नेटवर्क पर पड़ सकता है।

इंटेल प्रोसेसर पर मिली बड़ी खामी, दुनिया के सभी कंप्यूटर पर मंडरा रहा हैकिंग का खतरा
टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने यूजर्स की जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए हर रोज प्रयास करती हैं। उनकी कोशिश रहती है कि यूजर्स की निजी जानकारी को खतरों से बचाया जा सकें। ऐसे में इंटेल के प्रोसेसर में सुरक्षा खामी की बात सामने आना यूजर्स के लिए परेशानी की बात हो सकती है। माना जा रहा है कि इस सुरक्षा खामी का असर डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और पूरे नेटवर्क पर पड़ सकता है।
हाल ही में आई खबर के मुताबिक कम्प्यूटर और फोन के प्रोसेसर और चिप तैयार करने वाली कंपनी इंटेल की सिक्योरिटी में बड़ी खामी सामने आई है। दुनिया के सभी कंप्यूटर और मोबाइल कमजोर सिक्योरिटी पैटर्न की वजह से मेलडाउन और स्पेक्टर बग के खतरे में आ गए हैं। गूगल के प्रोजेक्ट जीरो के शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि इंटेल, एडवांस माइक्रो डिवाइस और ARM होल्डिंग चिप में तकनीकि खामियां मिली है। इससे दुनिया के सभी कंप्यूटरों पर हैकिंग का खतरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर टूल्स में इन्हीं तीन कंप्यूटर प्रोसेसर चिप का इस्तेमाल किया जाता है।
इससे विंडोज, लाइनक्स और एप्पल iOS आधारित सभी डिवाइस प्रभावित हैं। दावा किया गया है कि इससे हैकर आसानी से जरुरी डाटा चुरा सकते हैं। इसके अलावा, डिवाइस में सेव रखे पासवर्ड और हाई-एनक्रिप्टेड (प्रोटेक्टेड) डाटा हैकिंग के खतरे में है।
एक बग ‘मेल्टडाउन’ सिर्फ इंटेल में पाया गया है। इससे हैकर हार्डवेयर बाधाओं को पार कर यूजर की ओर से इस्तेमाल की जा रहीं एप्लीकेशन की कंप्यूटर मेमोरी से डाटा और पासवर्ड चुरा सकते हैं। जबकि दूसरा बग स्पेक्ट्रे इंटेल, एएमडी और एआरएम तीनों चिप में मिला है। इससे भी हैकर सूचनाएं चुरा सकते हैं। दूसरा बग लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, इंटरनेट सेवा, सभी को प्रभावित कर सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने इंटेल के बग की बात सामने आते ही विंडोज-7, 8 और 10 के लिए इमरजेंसी वॉर्निंग जारी कर दी है। यूजर्स से डिवाइस सॉफ्टवेयर लगातार अपडेट रखने के लिए कहा गया है। साथ ही कंप्यूटर कंपनी की ओर से जारी किया गया फर्मवेयर भी अपडेट करना होगा। इंटेल ने भी ब्लॉग लिखकर भरोसा दिलाया है कि इस बग को जल्द से जल्द फिक्स किया जाएगा और यूजर्स की डेटा सिक्योरिटी को कोई खतरा नहीं आने दिया जाएगा।
इस तरह बचा सकते है अपने सिस्टम को
प्रोसेसर का काम सीपीयू में इकट्ठा होने वाली कम्प्यूटर की मेमोरी को स्टोर और एक्सेस करने का होता है। प्रोसेसर को हैक कर लिया जाए, तो इन सभी जानकारियों तक पहुंचना आसान हो जाता है। गूगल सिक्योरिटी ब्लॉग के मुताबिक- ‘मेल्टडाउन और स्पेक्टर अटैक सीधा प्रोसेसर पर ही असर डालता है। प्रोसेसर कंपनी की ओर से अभी सॉल्यूशन नहीं आया है। इससे बचने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर लगातार अपडेट रखना ही उपाय है।’