लोकसभा चुनाव: फेसबुक ने दिया कांग्रेस को झटका, हटाये पार्टी से जुड़े 687 पेज

By विनीत कुमार | Published: April 1, 2019 03:15 PM2019-04-01T15:15:41+5:302019-04-01T15:24:50+5:30

फेसबुक ने कहा है कि वह अकाउंट्स को उनके व्यवहार के आधार पर हटा रहा है न कि उस कटेंट के आधार पर जिसे वे पोस्ट करते हैं।

lok sabha election 2019 Facebook says removing 687 pages accounts linked to Congress party | लोकसभा चुनाव: फेसबुक ने दिया कांग्रेस को झटका, हटाये पार्टी से जुड़े 687 पेज

कांग्रेस को फेसबुक से मिला झटका (फाइल फोटो)

Highlightsफेसबुक ने कहा 'अप्रमाणिक व्यवहार' के कारण हटाये कांग्रेस से जुड़े कई पेजपाकिस्तान से जुड़े 103 पेज भी हटाये गये, पाक सेना और आईएसआई से जुड़े थे पेज

फेसबुक ने कहा है कि उसने कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 पेज और अकाउंट हटा रहा है। फेसबुक के मुताबिक उसने यह कदम सोशल मीडिया प्लेफॉर्म के इन पेजों पर 'संगठित अप्रमाणिक व्यवहार' को देखते हुए यह कदम उठाया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फेसबुक की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है।

फेसबुक का कदम इस लिहाज से भी गौर करने लायक है कि उसने भारत की सबसे पुरानी और फिलहाल मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही पार्टी के खिलाफ कदम उठाया है। भारत में फेसबुक के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

फेसबुक ने अपने बयान में बताया कि कुछ लोगों ने अपने कंटेट को फैलाने और एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए फर्जी अटाउंट बनाकर कई सारे ग्रुपों को ज्वाइन किया है। फेसबुक ने कहा, 'ऐसे पेज स्थानीय खबरों को पोस्ट करते हैं और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी की आलोचना करते हैं।'

फेसबुक ने साथ ही कहा, 'हालांकि, 'ऐसे लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, पर हमारे रिव्यू से पता चलता है कि इनका जुड़ा कांग्रेस की आईटी सेल से है।' 


वहीं, कांग्रेस ने फिलहाल इस विवाद पर कुछ भी साफ नहीं कहा है। कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी ने कहा, 'हम इस तरह प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। हमें यह देखना होगा कि क्या वाकई हमसे जुड़े ऐसे पेज थे। हमें इसकी जांच करनी होगी फिर हम आपसे इस बारे में कुछ कह पाएंगे। ऐसा हो सकता है कि वे पेज हमसे जुड़े ही न हों या फिर पूरी खबर ही जो आ रही है, वो गलत हो।'

दूसरी ओर, फेसबुक ने कहा है कि वह अकाउंट्स को उनके व्यवहार के आधार पर हटा रहा है न कि उस कटेंट के आधार पर जिसे वे पोस्ट करते हैं। भारत में सात चरणों में चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को है। वोटों की गिनती 23 मई को है। फेसबुक ने दो सैंपल भी शेयर किये हैं जिसमें मोदी की आलोचना है और कांग्रेस और इसके अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करने की बात कही गई है। 


फेसबुक ने साथ ही बताया कि उसने पाकिस्तान से जुड़े करीब 103 पेज को भी हटाया है। इनमें से कई पाकिस्तान की सेना और आईएसआई से जुड़े हैं।

English summary :
Facebook has said that it is removing 687 pages and accounts associated with the Congress party. According to Facebook, this step has taken to view of the 'unconvinced behavior driven' on these pages of social media platforms.


Web Title: lok sabha election 2019 Facebook says removing 687 pages accounts linked to Congress party