गूगल प्ले स्टोर में मिले 17 खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स,  550,000 से ज्यादा बार हो चुका है डाउनलोड, तुरंत कर दें डिलीट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 17, 2020 10:51 IST2020-01-17T10:51:09+5:302020-01-17T10:51:09+5:30

बिटडिफेंडर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गूगल प्ले स्टोर पर 17 ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो स्मार्टफोन के लिए ठीक नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि इन खतरनाक ऐप्स को 5,50,000 से भी ज्यादा भार डाउनलोड किया गया है।

List of danger android apps at Google Play Store downloaded more than 5 lakh | गूगल प्ले स्टोर में मिले 17 खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स,  550,000 से ज्यादा बार हो चुका है डाउनलोड, तुरंत कर दें डिलीट

गूगल प्ले स्टोर में मिले 17 खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स,  550,000 से ज्यादा बार हो चुका है डाउनलोड, तुरंत कर दें डिलीट

Highlightsइन खतरनाक ऐप्स को 5,50,000 से भी ज्यादा भार डाउनलोड किया गया हैसाइबर सिक्योरिटी कंपनी बिटडिफेंडर (Bitdefender) ने खोज निकाला है

सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर में मौजूद ऐसे 17 एंड्रॉयड ऐप्स को खोज निकाला है जो आपके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी बिटडिफेंडर (Bitdefender) ने खोज निकाला है।

बिटडिफेंडर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गूगल प्ले स्टोर पर 17 ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो स्मार्टफोन के लिए ठीक नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि इन खतरनाक ऐप्स को 5,50,000 से भी ज्यादा भार डाउनलोड किया गया है।

ऐसे में अगर आपने भी इन ऐप्स में से किसी को अपने फोन में इंस्टॉल किया है तो तुरंत डिलीट कर दें। हम आपको उन ऐप्स की लिस्ट देने जा रहे हैं...

1- Car Racing 2019
2- 4K Wallpaper (Background 4K Full HD)
3- Backgrounds 4K HD
4- QR Code Reader and Barcode Scanner Pro
5- File Manager Pro - Manager SD Card Explorer
6- VMOWO City Speed Racing 3D
7- Barcode Scanner,
8- Screen Stream Mirroring,
9- QR Code - Scan and Read a Barcode,
10- Period Tracker - Cycle Ovulation Women's,
11- QR and Barcode Scan Reader,
12- Wallpapers 4K, Backgrounds HD,
13- Transfer Data Smart,
14- Explorer File Manager,
15- Today Weather Radar,
16- Mobnet.io: Big Fish Frenzy,
17- Clock LED

मालवेयर का हो सकता है अटैक

ये ऐप्स स्मार्टफोन की बैटरी के लिए खतरनाक है। ये आपके फोन में पॉप अप विज्ञापन देते हैं। लेकिन इनमें से किसी ऐप्स में वायरस नहीं मिला है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आपके फोन में आसानी से मैलेवेयर वायरस को इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर आपके फोन में मैलवेयर घुस गया तो ये फोन का पूरा डेटा चुरा लेते हैं।

English summary :
Security researchers have once again discovered 17 Android apps in the Google Play Store that are dangerous for your smartphone. The cyber security company Bitdefender has discovered and shared the list.


Web Title: List of danger android apps at Google Play Store downloaded more than 5 lakh

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे