30,000 रुपये से कम में ये हैं बेस्ट लैपटॉप, बन सकते है आपकी फर्स्ट चॉइस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 19, 2019 12:40 IST2019-06-19T12:40:52+5:302019-06-19T12:40:52+5:30

हम अपनी इस खबर में आपको भारत में मौजूद 30,000 रुपये से कम कीतम के बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये लैपटॉप और क्या है उनके फीचर्स...

List of Best budget laptops under 30,0000 buy from online or offline | 30,000 रुपये से कम में ये हैं बेस्ट लैपटॉप, बन सकते है आपकी फर्स्ट चॉइस

30,000 रुपये से कम में ये हैं बेस्ट लैपटॉप, बन सकते है आपकी फर्स्ट चॉइस

क्या आप 30,000 रुपये से कम कीमत में लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं? अगर हां तो हम आपको इस काम में मदद करेंगे। हम अपनी इस खबर में आपको भारत में मौजूद 30,000 रुपये से कम कीतम के बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये लैपटॉप और क्या है उनके फीचर्स:

Lenovo IdeaPad 320E
कीमत- 22,000 रुपये

लेनोवो के आईपैड 320E में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि बाजार में एवरेज साइज में मौजूद है। इसी के साथ ही फोन में 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही इसमें 1TB HD स्टोरेज मौजूद है। लैपटॉप में आप एक साथ कई मल्टीटास्क कर सकते हैं जिसके दौरान यह लैपटॉप हैंग भी नहीं करता।

Lenovo IdeaPad 320E
Lenovo IdeaPad 320E

हालांकि अगर आप इस लैपटॉप पर भारी ग्राफिक्स एडिट करने की सोच रहे हैं तो बेहतर है कि आप इससे ज्यादा कीमत के लैपटॉप पर नजर डालें। इसके साथ ही इस लैपटॉप में आपको USB 3.0 पोर्ट दिया जाएगा जो कि फाइल ट्रांसफर करने में फास्ट काम करता है।

Dell Inspiron 3565
कीमत- 24,849 रुपये

अगर आप ऐसा लैपटॉप खोज रहे हैं जो एक बार चार्जिंग में पूरा दिन चलें तो डेल इंस्पिरॉन 3565 आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। लैपटॉप में 6 जीबी की DDR4 रैम मौजूद है जो बिना किसी हैंग प्रॉब्लम के बेहतरीन काम करता है। वहीं, लैपटॉप की 4-सेल बैटरी आपको 5 घंटे तक का चार्ज देने में सक्षम है।

Dell Inspiron 3565
Dell Inspiron 3565

Dell Inspiron 3565 एक दो USB 3.0 चार्जिंग पोर्ट और एक USB 2.0 पोर्ट के साथ-साथ सामान्य एचडीएमआई, ईथरनेट और एसडी कार्ड रीडर के साथ आता है।

HP Notebook 14Q
कीमत- 28,356 रुपये

बजट मॉडल में एचपी के लैपटॉप इतने खास नहीं होते लेकिन HP Notebook 14Q इनमें से अलग है। इस लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो आपको छोटे स्क्रीन का अनुभव बिल्कुल नहीं देगा। इसके साथ ही आप इस लैपटॉप में कम कीमत में बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप का अनुभर कर सकते हैं।

HP Notebook 14Q
HP Notebook 14Q

लैपटॉप में 1टीबी की HD स्टोरेज दी गई है जो कि किसी भी डेटा के लिए पर्याप्त है। इसके साथ ही इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है।

ASUS X541UA
कीमत- 26,899 रुपये

ASUS X541UA
ASUS X541UA

लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले हैं। डिवाइस में 4जीबी की रैम और 1टीबी की स्टोरेज दी गई है। यह 6th जनरेशन वाले Core i3 प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस की ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर काम करता है। लैपटॉप की बैटरी आपको 3 घंटे तक का बैकअप देती है।

English summary :
Are you looking for laptops for less than Rs 30,000? If yes, then Lokmat News will help you in this . Here is the list of best laptop in less than 30,000 in India which users can buy online or offline.


Web Title: List of Best budget laptops under 30,0000 buy from online or offline

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे