लाइव न्यूज़ :

गेमिंग लवर्स के लिए ये हैं भारत के 5 शानदार लैपटॉप, 8 जीबी रैम और विंडोज 10 से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 28, 2019 07:23 IST

टेक कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए अपने डिवाइसेस को नए-नए फीचर्स के साथ पेश करते हैं। वैसे तो गेमिंग लैपटॉप की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में आती है, जो आम लोगों के बजट के बाहर होती है। लेकिन हम आपको कुछ चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं जिनमें यूजर्स गेम खेलने के साथ हैवी सॉफ्टवेयर पर वर्क कर सकेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देआसुस ने खास गेम लवर्स के लिए वीवोबुक 14 लैपटॉप को पेश किया हैबजट में गेमिंग लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए डेल वॉसट्रो लैपटॉप बेहतरी ऑप्शन है

टेक्नोलॉजी के दौर में लोग ऑफिस के काम से लेकर गेम खेलने तक के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। गेमिंग के शौकीन लोग बाजार में आने वाले हर गेमिंग लैपटॉप की खबर रखते हैं। वहीं, गेम लवर्स अपने लैपटॉप पर हाई रेंज के गेम खेलने के लिए उसे अपग्रेड करते रहते हैं।

इसके साथ ही टेक कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए अपने डिवाइसेस को नए-नए फीचर्स के साथ पेश करते हैं। वैसे तो गेमिंग लैपटॉप की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में आती है, जो आम लोगों के बजट के बाहर होती है।

हम इस खबर में आपको कुछ चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं जिनमें यूजर्स गेम खेलने के साथ हैवी सॉफ्टवेयर पर वर्क कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं इन लैपटॉप के कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में....

आसुस वीवोबुक 14 (Asus Vivobook 14)कीमत- 49,990 रुपये

आसुस ने खास गेम लवर्स के लिए वीवोबुक 14 लैपटॉप को पेश किया है। यूजर्स को इस डिवाइस में गेमिंग के लिए Nvidia GeForce MX250 सीपीयू का सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं इस लैपटॉप का लुक भी बहुत आकर्षक है। साथ ही की-बोर्ड की क्वालिटी भी बहुत शानदार है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 X 1080 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इंटेल 8 जेन कोर आई5 प्रोसेसर और विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, इस डिवाइस का साइज 1.5 किलोग्राम है।

लेनोवो आइडियापैड (Lenovo Ideapad)कीमत- 24,990 रुपये

लेनोवो ने हाल के दिनों में लेनोवो आइडिया पैड लैपटॉप को पेश किया है। कंपनी ने इसमें 14 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 X 1080 है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस लैपटॉप में इंटेल कोर आई3 (8 जेन) और विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, कंपनी इस डिवाइस में एक TB एचडीडी के साथ 4 जीबी रैम देगी।

डेल वोस्ट्रो (Dell VOSTRO 3468)कीमत- 29,899 रुपये

अगर आप बजट में गेमिंग लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए डेल वॉसट्रो लैपटॉप बेहतरी ऑप्शन है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 14 इंच का डिस्प्ले और विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, ग्राफिक्स के लिए इंटेल एचडी प्रोसेसर दिया गया है।

एसर निट्रो एएन515 (Acer Nitro AN515-52)कीमत- 56,990 रुपये

एसर ने हाल की के दिनों में निट्रो एन515-52  लैपटॉप को भारतीय बाजार में उतारा था। यूजर्स को 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। वहीं, एक्सर निट्रो लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।  कंपनी ने इस लैपटॉप में गेमिंग के लिए 8 जीबी रैम और एएमडी क्वाड कोर i7 प्रोसेसर दिया है।

एचपी 15क्यू (HP 15Q Laptop)कीमत- 43,990 रुपये

एचपी ने खास गेम खेलने वाले यूजर्स के लिए एचपी 15 क्यू लैपटॉप को उपलब्ध कराया है। यूजर्स को इस डिवाइस में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें 8 जीबी रैम के साथ इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

टॅग्स :लैपटॉपअसुसएसरलेनोवोएचपीडेलडेल बजट लैपटॉपगेमिंग एसेसरीज
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारएसर इंडिया ने मासिक धर्म अवकाश नीति पेश की, महिला कर्मचारियों को हर महीने एक अतिरिक्त दिन की सवेतन छुट्टी

टेकमेनियाब्लॉग: दुनिया में कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में छिड़ी है सुपर जंग 

कारोबारLaptop Import: लैपटॉप और टैबलेट को लेकर बड़ी खबर?, समयसीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर, आयात के लिए मौजूदा मंजूरी व्यवस्था बढ़ाई, जानें असर

कारोबारडेल ने 12 हजार से ज्यादा कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, इसके पीछे AI एक बड़ी वजह

ज़रा हटकेPornography and Sex: 'पोर्नोग्राफी और सेक्स गेमिंग', स्वस्थ वयस्क पुरुषों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया