LG ने लॉन्च किया सवा लाख रुपये वाला Signature Edition (2018) स्मार्टफोन, iPhone X से भी महंगा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 30, 2018 17:05 IST2018-07-30T17:05:19+5:302018-07-30T17:05:19+5:30

नया वेरिएंट प्रीमियम स्पेसिफिकेशन, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और स्लीक डिजाइन के साथ आता है। यूजर चाहें तो एलजी के इस फोन के पिछले हिस्से पर अपना नाम भी लिखवा सकते हैं।

LG Launched Signature Edition (2018) With Zirconium Ceramic Back, 16-Megapixel Dual Rear Cameras | LG ने लॉन्च किया सवा लाख रुपये वाला Signature Edition (2018) स्मार्टफोन, iPhone X से भी महंगा

LG ने लॉन्च किया सवा लाख रुपये वाला Signature Edition (2018) स्मार्टफोन, iPhone X से भी महंगा

HighlightsLG Signature Edition 2018 में दिया गया है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसरपिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं

नई दिल्ली, 30 जुलाई: साउथ कोरियन कंपनी LG ने अपनी प्रीमियम सिग्नेचर सीरीज में विस्तार करते हुए नया डिवाइस LG Signature Edition (2018) को लॉन्च किया है। फिलहाल इस फोन को साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया है। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए एलजी सिग्नेचर एडिशन का यह अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन को वाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। एलजी सिग्नेचर एडिशन को 30 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

नया वेरिएंट प्रीमियम स्पेसिफिकेशन, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और स्लीक डिजाइन के साथ आता है। यूजर चाहें तो एलजी के इस फोन के पिछले हिस्से पर अपना नाम भी लिखवा सकते हैं। यह सुविधा पहले एलजी सिग्नेचर एडिशन फोन में भी दी गई थी।

LG Signature Edition (2018) की कीमत, रिलीज की तारीख

LG Signature Edition 2018 की कीमत 1,999,800 कोरियाई वॉन (करीब 1,23,000 रुपये) रखी गई है। स्थानीय बाजार में इस फोन की बिक्री 13 अगस्त से शुरू होगी। फोन के साथ एलजी की ओर से Bang & Olufsen Beoplay H9i हेडफोन भी मुफ्त में दिया जा रहा है जो मार्केट में 700,000 कोरियाई वॉन (करीब 43,000 रुपये) में बेचा जाता है।

LG Signature Edition (2018) स्पेसिफिकेशन

एलजी सिग्नेचर एडिशन (2018) में 6 इंच का क्वाडएचडी+ (2880x1440 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोन में 6 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी दी गई है। जरूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो है जिसके ऊपर एलजी यूएक्स दिया गया है।

पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर का अपर्चर एफ/1.6 है। यह 71 डिग्री वाइड एंगल लेंस वाला कैमरा है। सेकेंडरी कैमरा 107 डिग्री सुपर वाइड लेंस के साथ आता है और इसका अपर्चर एफ/1.9 है। रियर हिस्से पर एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। LG Signature Edition (2018) की बैटरी 3300 एमएएच की है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और वाई-फाई 802.11 एसी शामिल हैं।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: LG Launched Signature Edition (2018) With Zirconium Ceramic Back, 16-Megapixel Dual Rear Cameras

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे