वायरलेस चार्ज और AI कैमरा से लैस LG ने लॉन्च किए G7 ThinQ, G7+ ThinQ स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 3, 2018 11:08 IST2018-05-03T11:08:14+5:302018-05-03T11:08:14+5:30

LG G7 ThinQ और  LG G7+ ThinQ की खास बात यह है कि दोनों ही क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0, वायरलेस चार्ज सपोर्ट और फेस रिकग्निशन फीचर के साथ आते हैं।

LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ Launched With wireless charging support And AI Camera | वायरलेस चार्ज और AI कैमरा से लैस LG ने लॉन्च किए G7 ThinQ, G7+ ThinQ स्मार्टफोन

वायरलेस चार्ज और AI कैमरा से लैस LG ने लॉन्च किए G7 ThinQ, G7+ ThinQ स्मार्टफोन

Highlightsदोनों में क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0, वायरलेस चार्ज सपोर्ट और फेस रिकग्निशन फीचर हैLG G7 ThinQ सीरीज़ में बूमबॉक्स स्पीकर और हाई-फाई क्वाड डैक मौजूदरैम और स्टोरेज वेरिएंट में दोनों फोन समान हैं

नई दिल्ली, 3 मई। साउथ कोरियन कंपनी LG ने अपने दो लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G7 ThinQ और  LG G7+ ThinQ को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में आयोजित हुए एक इवेंट के दौरान पेश किया गया है। एलजी जी7 थिंक और एलजी जी7+ थिंक स्मार्टफोन्स की खास बात यह है कि दोनों ही क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0, वायरलेस चार्ज सपोर्ट और फेस रिकग्निशन फीचर के साथ आते हैं। इसी के साथ ही आईपी68 सर्टिफिकेट के साथ मिलिट्री स्तर की सुरक्षा भी दी गई है इसमें।

इसे भी पढ़ें: Oppo और Amazon मिलकर 15 मई को भारत में लॉन्च करेंगे Realme 1 स्मार्टफोन, जानें खासियत

वहीं, ऑडियो के लिए LG G7 ThinQ सीरीज़ में बूमबॉक्स स्पीकर और हाई-फाई क्वाड डैक दिया गया है। साथ ही ये दोनों डिवाइस AI कैमरा फीचर से लैस हैं। LG ने अपने बाकी प्रोडक्ट्स की तरह इन नए हैंडसेट की कीमत भी उपलब्धता के दौरान बताएगी।

LG G7 ThinQ उपलब्धता

LG G7 ThinQ को फिलहाल साउथ कोरिया में उपलब्ध कराया जाएगा। बाद में यह दूसरे स्मार्टफोन बाज़ारों जैसे एशिया, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और लैटिन अमेरिका में बेचा जाएगा। LG G7 ThinQ की बिक्री ग्रे, ब्लैक, ब्लू और रोज़ रंग वेरिएंट में होगी।

LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ स्पेसिफिकेशन

रैम और स्टोरेज वेरिएंट में दोनों फोन समान हैं। ड्यूल सिम वाला LG G7 ThinQ एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें 6.1 इंच का क्वाड एचडी प्लस फुल व्यू सुपर ब्राइट डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोन में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, जिसका साथ देते हैं 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम। वहीं, LG G7+ ThinQ में हैं 6 जीबी रैम।

वहीं, कैमरे पर नजर डालें तो LG G7 ThinQ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। ये दोनों 16+16 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। वहीं, LG G7+ ThinQ में आपको 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। दोनों वेरिएंट में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन को पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी।

कनेक्टिविटी के लिए इनमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-टाइप सी, एफएम रेडियो और जीपीएस जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। LG G7 ThinQ में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। बाकी सारे पर्याप्त सेंसर फोन में मौजूद हैं। LG G7 ThinQ का कुल वज़न 162 ग्राम है।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp में जल्द आने वाला है ग्रुप वीडियो कॉल फीचर, स्टीकर्स का भी ले पाएंगे मजा

LG G7 ThinQ फीचर

हैंडसेट में अतिरिक्त फिज़िकल बटन हैं। इनमें शामिल है गूगल असिस्टेंट, गूगल लेंस के लिए डेडिकेटिड बटन। फोन में सुपर फार फील्ड वॉयस रिकग्निशन है। यह 5 मीटर दूर से भी आवाज़ पहचानने में सक्षम है। LG G7 ThinQ पहला स्मार्टफोन है, जो डीटीएस:एक्स समेत वर्चुअल 3डी साउंड देने में सक्षम है।

Web Title: LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ Launched With wireless charging support And AI Camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे