सामने आया iPhone 11 का रियर डिजाइन, दिखा ऐसा फीचर जो अब तक नहीं आया
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 29, 2019 17:12 IST2019-03-29T17:12:53+5:302019-03-29T17:12:53+5:30
साल 2019 में आईफोन 11 या आईफोन XI के आने की संभावना बढ़ती ही जा रही है। iPhone 11 से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। लीक्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन के बारे में हाल ही में आई जानकारी Slashleaks ने शेयर किए हैं।

Leaked design suggests iPhone 11
अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी Apple अपने आईफोन के किसी न किसी खासियत की वजह से यूजर्स की पहली पसंद बनता है। एप्पल के हर सीरीज में कुछ न कुछ अलग होता है। खबरों की मानें तो एप्पल इस साल अपने iPhone 11 से पर्दा उठा सकती है। गौर करें तो कंपनी हर साल सितंबर में अपने नए आइफोन को लॉन्च करती है।
साल 2019 में आईफोन 11 या आईफोन XI के आने की संभावना बढ़ती ही जा रही है। iPhone 11 से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। लीक्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन के बारे में हाल ही में आई जानकारी Slashleaks ने शेयर किए हैं।
FYI, today's render is quite inaccurate... Actually, #iPhoneXI rear camera bump is much larger and the camera lenses, flash and mic are pretty differently arranged... pic.twitter.com/SRN4sRNWcc
— Steve H.McFly (@OnLeaks) March 15, 2019
लीक हुई डिजाइन में फोन का बैक पैनल दिख रहा है। इसमें तीन रियर कैमरे के साथ फोन को देखा जा रहा है। इससे यह कंफर्म हो गया है कि फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आने वाला है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो यह एक चौकोर प्लैटफॉर्म पर सेटअप है। इनमें तीन गोलाकार कटआउट्स तीनों सेंसर्स के लिए दिए गए हैं। डिजाइन में एक LED फ्लैश और एडिशनल सेंसर भी दिया गया है।
सेटअप में टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर भी हो सकता है जो बोकेह इफेक्ट देने में मदद करेगा। इसके अलावा बाकी फीचर्स से अब भी पर्दा नहीं उठा है। खबर है कि फोन के कैमरा सेंसर्स में 14 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल का होगा। ऐसा माना जा रहा है कि iPhone का यह डिजाइन कंपनी की ओर से ही लीक किया गया है, ताकि यूजर्स का इसके प्रति इंटरेस्ट बना रहे।
