AI पावर स्टूडियो मोड के साथ Lava Z81 लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स के बारे में

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 3, 2018 01:53 PM2018-11-03T13:53:34+5:302018-11-03T13:53:34+5:30

Lava Z81 के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर कैमरा में पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए एआई स्टूडियो मोड मिलेगा। यह फीचर स्पलैश, स्टेज लाइट, स्टेज लाइट मोनो और अन्य इफेक्ट देने के लिए काम आएगा।

Lava Z81 Launched in India With Ai-Powered Studio Mode For Better Pictures: Price, Specifications | AI पावर स्टूडियो मोड के साथ Lava Z81 लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स के बारे में

Lava Z81 Launched in India

HighlightsLava Z81 के दो रैम वेरिएंट हुए भारत में लॉन्चसिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट है शामिलAI स्टूडियो मोड के साथ आएगा लावा जेड81

नई दिल्ली, 3 नवंबर:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Lava Z81 को लॉन्च कर दिया है। लावा जेड81 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन में 2 जीबी और 3 जीबी दो रैम दिए गए हैं। फिलहाल भारतीय बाजार में इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट को ही बेचा जाएगा।

Lava Z81 के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर कैमरा में पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए एआई स्टूडियो मोड मिलेगा। यह फीचर स्पलैश, स्टेज लाइट, स्टेज लाइट मोनो और अन्य इफेक्ट देने के लिए काम आएगा।

Lava Z81
Lava Z81

Lava Z81 की भारत में कीमत

स्मार्टफोन के कीमत पर गौर करें तो लावा जेड81 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। भारत में 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत कितनी होगी इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है। Lava Z81 ब्लैक और गोल्ड रंग में सभी रिटेल आउटलेट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon और Snapdeal पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

फोन पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो लावा जेड81 वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आता है। गौर करने वाली बात यह है कि इस ऑफर का लाभ ग्राहक तभी उठा सकते है जब आप फोन 31 जनवरी 2019 तक या उससे पहले खरीद लेते हैं।

​​​​Lava Z81
​​​​Lava Z81

Lava Z81 स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलिओ ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मिलेगी। ड्यूल-सिम वाला Lava Z81 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित स्टार ओएस 5.0 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए Lava Z81 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर रहेगा। कैमरा फीचर की बात करें तो यूजर को पोर्ट्रेट लाइटिंग, रियल-टाइम बोकेह, फेस ब्यूटी, एचडीआर, सुपर नाइट, फ्लिटर, पैनोरमा, जीआईएफ मोड, इंटेलिजेंट सेल्फी, साउंड पिक्चर, स्पॉटलाइट, चाइल्ड मोड, वीडियो ब्यूटी मोड, एआर स्टीकर्स जैसे कई फीचर मिलेंगे।

Lava Z81
Lava Z81

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट 2.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ वर्जन 4.1, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मिलेगा। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक सपोर्ट है।

Web Title: Lava Z81 Launched in India With Ai-Powered Studio Mode For Better Pictures: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे