Lava ने लॉन्च किया 2,000 रुपये से भी कम में A7 Wave स्मार्टफोन, 6 दिन तक का देता है बैटरी बैकअप

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 10, 2019 16:09 IST2019-05-10T16:09:39+5:302019-05-10T16:09:39+5:30

लावा A7 फोन 22 भारतीय भाषाओं के सपॉर्ट के साथ आता है। फोन इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, तमिल, तेलगू और कन्नड़ जैसी भाषाओं को सपॉर्ट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 6 दिन तक का बैटरी बैकअप देती है।

LAVA A7 Wave feature phone launched in India with 6 day battery life | Lava ने लॉन्च किया 2,000 रुपये से भी कम में A7 Wave स्मार्टफोन, 6 दिन तक का देता है बैटरी बैकअप

Lava A7 Wave

Highlightsभारतीय बाजार में Lava A7 Wave फोन की कीमत 1,799 रुपये रखी गई हैकंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 6 दिन तक का बैटरी बैकअप देती हैयूजर्स फोन की मैमोरी में 1,000 कॉन्टैक्ट को सेव करके रख सकते हैं

घरेलू स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा ने अपना नया स्मार्टफोन Lava A7 Wave लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन को ड्यूल टोन फिनिश डिजाइन में पेश किया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन को पॉलिकार्बोनेट बॉडी डिजाइन में पेश किया गया है।

फोन के फीचर्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 1750mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 6 दिन तक का बैटरी बैकअप देती है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को देश के सभी बडे़ रिटेल स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं।

Lava A7 Wave
Lava A7 Wave

22 भाषाओं को करता है सपोर्ट

लावा A7 Waveफोन 22 भारतीय भाषाओं के सपॉर्ट के साथ आता है। फोन इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, तमिल, तेलगू और कन्नड़ जैसी भाषाओं को सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में वायरलेस एफएम विद रिकॉर्डिंग, वीजीए कैमरा, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और इंस्टैंट टॉर्च दी गई है। इंस्टैंट टॉर्च का इस्तेमाल करने के लिए फोन को अनलॉक करने की जरूरत नहीं है।

Lava A7 Wave स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Lava A7 Wave में 2.4-inch डिस्प्ले है जिसे पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ पेश किया गया है। फोन में 1,750mAh Li-ion बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में आपको छह दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा। फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।

Lava A7 Wave
Lava A7 Wave

यूजर्स फोन की मैमोरी में 1,000 कॉन्टैक्ट को सेव करके रख सकते हैं। इसके अलावा फोन में VGA primary camera है जो LED फ्लैश के साथ आता है। इस डिवाइस में आप 22 लैंग्वेज में मैसेज को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें इनकमिंग कॉल के लिए कॉल ब्लिंक नोटिफिकेशन का सिस्टम भी है। आप इस डिवाइस में FM रेडियो भी सुन सकते हैं और उसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

कंपनी फोन के साथ वन ईयर रिप्लेसमेंट गारंटी और एसेसरीज रक छह महीने की गारंटी दे रही है। इस समय भारतीय फीचर फोन मार्केट में रिलायंस जियो का दबदबा है। लावा की स्ट्रैटजी इस फीचर फोन के जरिए मार्केट में अपनी मौजूदगी को बढ़ना है। मार्केट में इस फोन की टक्कर सैमसंग के फीचर फोन और रिलायंस जियो के फीचर फोन से होगी।

Web Title: LAVA A7 Wave feature phone launched in India with 6 day battery life

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे