मोबाइल से ऐसे करें कॉल, दिखाई नहीं देगा आपका नंबर

By स्वाति सिंह | Updated: December 14, 2017 15:28 IST2017-12-14T11:20:05+5:302017-12-14T15:28:30+5:30

अब अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

keep your phone number private, try Indycall | मोबाइल से ऐसे करें कॉल, दिखाई नहीं देगा आपका नंबर

मोबाइल से ऐसे करें कॉल, दिखाई नहीं देगा आपका नंबर

जब हम किसी को कॉल करते हैं तो जाहिर सी बात है कि हमारा नंबर उस शख्स को दिखाई देता है। कभी आपके सामने ऐसी स्थिति भी आई होगी जब आपने सोचा होगा कि आप किसी को कॉल करें और आपका नंबर उसे दिखाई न दे। अगर आप सोचते हैं कि ऐसा संभव ही नहीं है तो हम आपको बता दें कि ऐसा करना पूरी तरह से संभव है। आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे अगर आप किसी को कॉल करेंगे तो आपका नंबर नहीं जाएगा।
 
इस ऐप का नाम है indycall जिससे अगर आप किसी को भी कॉल करेंगे तो आपका नंबर जाने की जगह कोई और नंबर जाएगा। इस ऐप से कॉल करने पर आपको कोई कॉलबैक भी नहीं कर सकता है। अब अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
 

  •  अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर Indycall नाम के इस ऐप को इंस्टॉल कर लें।
  •  अब आप ओपन के बटन पर क्लिक करें जिससे आपका Indycall ऐप खुल जाएगा। फोन से ऐप के कनेक्ट होते ही आपके कांटेक्ट नंबर्स का एक्सेस मांगेगा, जिसे आप स्किप नहीं कर सकते, नहीं तो ऐप काम नहीं कर पाएगा। 
  • ऐप के कीपैड में आपको अगर इंडिया में फ़ोन लगाना है तो डायल करने से पहले आपको इंडिया का कंट्री कोड +91 लगाना पड़ेगा। अगर यह कोड आप नहीं लगायेंगे  तो नंबर को नहीं छुपाया जा सकेगा। 
  • इसके बाद आपको वही तरीका अपनाना है जो आप साधारणतः अपनाते हैं। हरे बटन को दबा कर कॉल कीजिये, इस तरह जो कॉल जाएगा उसमें आपका नंबर नहीं दिखाई देगा।

Web Title: keep your phone number private, try Indycall

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे