Jio Phone 2 की फ्लैश सेल आज, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 11, 2018 10:59 IST2018-10-11T10:59:41+5:302018-10-11T10:59:41+5:30

जियो फोन 2 की पहली फ्लैश सेल  16 अगस्त को हुई थी, जिसमें यह फोन कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। बता दें कि जियो अपने नए फीचर फोन की बिक्री फ्लैश सेल मॉडल के तहत कर रहा है।

Jio Phone 2 Flash Sale Today on Jio.com at 12PM | Jio Phone 2 की फ्लैश सेल आज, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Jio Phone 2 की फ्लैश सेल आज, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

HighlightsJio.com पर होगी जियो फोन 2 की फ्लैश सेल5-7 दिनों के भीतर होगी Jio Phone 2 की डिलीवरीभारत में Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर: मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस के सस्ते 4जी फीचर फोन Jio Phone 2 की अगली सेल आज यानी 11 अक्टूबर को होगी। जियो फोन 2 की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट Jio.Com पर जाना होगा। 

जियो फोन 2 की पहली फ्लैश सेल  16 अगस्त को हुई थी, जिसमें यह फोन कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। बता दें कि जियो अपने नए फीचर फोन की बिक्री फ्लैश सेल मॉडल के तहत कर रहा है।

Jio Phone 2 की कीमत और ऑफर

भारतीय बाजार में जियो फोन 2 को 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है। कंपनी ने Jio Phone 2 के लिए 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के प्लान भी जारी किए हैं। अगर आप जियो फोन 2 को खरीद नहीं पाते तो आप कंपनी के पहले फीचर फोन Jio Phone को खरीद सकते हैं।

अगर जियो फोन 2 को सेल में खरीदने के लिए आप Paytm वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो फोन पर आपको 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Jio Phone 2 की इस तरह करें बुकिंग

आप Jio की ऑफिशियल वेबसाइट (www.jio.com) और MyJio ऐप की मदद से JioPhone 2 बुक करा सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं..

Jio Phone 2 Second Flash Sale Today at 12pm Via Jio.com | Jio Phone 2 को आज फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, इन स्टेप्स के जरिए करें आसानी से बुकिंग

1. सबसे पहले आपको वेबसाइट ओपन करनी होगी।
2. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पेज ओपन करना होगा।
3. इसके बाद Get Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद इस पेज पर आपको अपना नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, पता और दूसरी जानकारियां देनी होंगी।
5. यूजर को ऑनलाइन JioPhone2 का पूरा अमाउंट (पूरी राशि) ट्रांसफर करनी होगी।
 
ये सभी प्रक्रिया पूरी के बाद, आपको यह बताया जाएगा कि कब तक आपको यह फोन मिल जाएगा।

Web Title: Jio Phone 2 Flash Sale Today on Jio.com at 12PM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे