Reliance Jio यूजर्स को दे रही है दिवाली तोहफा, फोन में मिल रहें धांसू ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 5, 2018 11:13 IST2018-11-05T11:13:05+5:302018-11-05T11:13:05+5:30

जियो फोन 2 को रोज दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बेचा जाएगा। इसी के साथ ही रिलायंस जियो एक ऑफर पेश कर रही है। Jio की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अगर इच्छुक ग्राहक जियो फोन के लेटेस्ट मॉडल के लिए पेटीएम वॉलेट से भुगतान करते हैं तो उन्हें 200 रुपये कैशबैक मिलेगा।

Jio Phone 2 Festive Open Sale Starts Today on Jio.com, Know Offer | Reliance Jio यूजर्स को दे रही है दिवाली तोहफा, फोन में मिल रहें धांसू ऑफर्स

Jio Phone 2 Festive Open Sale Starts Today

Highlightsजियो फोन 2 की स्पेशल फेस्टिव सेल 5 नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगीपेटीएम से जियो फोन 2 की खरीद पर 200 रुपये की छूट मिलेगीजियो फोन 2 के साथ 3 रीचार्ज पैक्स और अन्य फायदे भी

नई दिल्ली, 5 नवंबर: रिलायंस जियो दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स के लिए फेस्टिव ऑफर लेकर आया है। कंपनी 5 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक Jio Phone 2 की फेस्टिव सेल आयोजित कर रही है। सेल के तहत कंपनी जियो फोन को फ्लैश सेल में नहीं बेचेगी। बल्कि यह फोन Jio.com पर ओपन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि इस सेल में जियो फोन 2 को रोज दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बेचा जाएगा। इसी के साथ ही रिलायंस जियो एक ऑफर पेश कर रही है। Jio की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अगर इच्छुक ग्राहक जियो फोन के लेटेस्ट मॉडल के लिए पेटीएम वॉलेट से भुगतान करते हैं तो उन्हें 200 रुपये कैशबैक मिलेगा।

Jio Phone 2 Flash Sale Today on Jio.com at 12PM | Jio Phone 2 की फ्लैश सेल आज, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Jio Phone 2 स्पेसिफिकेशन

जियो फोन 2 एक ड्यूल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। यह काई ओएस पर चलता है। इसमें 512 एमबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है। बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो शामिल हैं। क्ववर्टीी कीपैड के अलावा Jio Phone 2 में फोर वे नेविगेशन की है। इसमें जियो फोन की तरह वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है।

Jio Phone 2 Second Flash Sale Today at 12pm Via Jio.com | Jio Phone 2 को आज फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, इन स्टेप्स के जरिए करें आसानी से बुकिंग

Jio Phone 2 यूजर्स के लिए 3 रीचार्ज पैक्स 

कंपनी ने जियो फोन के लिए 3 रीचार्ज प्लान जारी किए हैं। जिसमें 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये प्लान बाजार में उपलब्ध है।

1- 49 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को 1जीबी डेटा रोजाना मिलता है। इसके अलावा, फ्री वॉयस कॉल्स के अलावा 50 एसएमएस, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। 

2- 99 रुपये के पैक में यूजर्स 14 जीबी डेटा के अलावा, फ्री वॉयस कॉल्स, 300 एसएमएस जैसे कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है।

3- 153 रुपये के पैक में यूजर्स को 42जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। इसमें भी फ्री वॉयस कॉल्स की सुविधा है। इस पैक में अनलिमिटेड एसएमएस का फायदा आपको मिलेगा।

English summary :
Reliance Jio has started a festive offer for its users. The company is organizing a festive sale of Jio Phone 2 from November 5 to November 12. Under the cell, the company will not sell the phone in the flash cell. Rather this phone will be made available for sale in open cell at Jio.com.


Web Title: Jio Phone 2 Festive Open Sale Starts Today on Jio.com, Know Offer

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे