Jio GigaFiber इफेक्ट: BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में किया बदलाव, अब फ्री में मिलेगी Amazon Prime मेंबरशिप

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 16, 2019 16:37 IST2019-08-16T16:37:38+5:302019-08-16T16:37:38+5:30

BSNL ने शुरुआत में उन यूजर्स को अमेजन प्राइम देना शुरू किया था जो 745 रुपये या इससे ज्यादा मंथली प्लान खरीदते हैं। लेकिन अब इससे कम के ऑफर में भी Amazon Prime की मेंबरशिप मिलेगी।

Jio GigaFiber Effect: BSNL offers Free Amazon Prime Membership available with broadband Plan Under Rs 499, latest Technology News Today | Jio GigaFiber इफेक्ट: BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में किया बदलाव, अब फ्री में मिलेगी Amazon Prime मेंबरशिप

BSNL offers Free Amazon Prime Membership available with broadband Plan

Highlightsबीएसएनएल अब 499 रुपये के प्लान में भी ग्राहकों को अमेजन प्राइम की मेंबरशिप देगाबीएसएनएल की ओर से ब्रॉडबैंड प्लान्स में 25 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जा रहा हैBSNL ग्राहक 900 रुपये से नीचे के ब्रॉडबैंड प्लान खरीदेंगे उन्हें कैशबैक ऑफर और अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिलेगा

सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी मुश्किल दौर से गुजर रही है। खास कर Reliance Jio GigaFiber के लॉन्च होने के बाद से मार्केट में खुद को बनाए रखना एक चैलेंज हो गया है कंपनी के लिए। ऐसे में कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है।

BSNL ने शुरुआत में उन यूजर्स को अमेजन प्राइम देना शुरू किया था जो 745 रुपये या इससे ज्यादा मंथली प्लान खरीदते हैं। लेकिन अब इससे कम के ऑफर में भी Amazon Prime की मेंबरशिप मिलेगी। बीएसएनएल अब 499 रुपये के प्लान में भी ग्राहकों को अमेजन प्राइम की मेंबरशिप देगा। हालांकि इसके लिए कुछ शर्त भी शामिल है।

bsnl
bsnl

दरअसल BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में कैशबैक देती थी लेकिन अब उसमें बदलाव कर दिया है। बीएसएनएल की ओर से ब्रॉडबैंड प्लान्स में 25 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इन प्लान में DSL, भारत फाइबर और BBoWiFi शामिल है।

जो नए या पुराने BSNL ग्राहक 900 रुपये से नीचे के ब्रॉडबैंड प्लान खरीदेंगे उन्हें कैशबैक ऑफर और अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिलेगा। इनमें 499 रुपये से नीचे के भी प्लान्स भी शामिल हैं।

BSNL के प्लान 499 रुपये से शुरू होकर 900 रुपये तक के सभी प्लान्स में 25 प्रतिशत का कैशबैक दे रहा था। अगर सब्सक्राइबर्स इसी कीमत में मंथली प्लान चुनते हैं तो उन्हें 20 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। अगर ग्राहक कोई सालान प्लान चुनते हैं तो उन्हें अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी लेकिन कस्टमर्स को साल भर मंथली प्लान को बनाए रखना होगा।

bsnl
bsnl

यानी कुल मिलाकर जो ग्राहक एक साल के लिए ब्रॉडबैंड लेंगे उन्हें 25 प्रतिशत कैशबैक और 999 रुपये की कीमत वाला Amazon Prime मेंबरशिप फ्री मिलेगा। आपको बता दें अमेजन प्राइम मेंबरशिप में अमेजन प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक, फास्ट प्रोडक्ट शिपिंग और डील्स के लिए अर्ली ऐक्सेस मिलता है।

Web Title: Jio GigaFiber Effect: BSNL offers Free Amazon Prime Membership available with broadband Plan Under Rs 499, latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे