Jio इफेक्ट: Vodafone लाया 229 रुपये का नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा डेली 2GB डेटा के साथ बहुत कुछ
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 24, 2019 11:23 IST2019-06-24T10:25:41+5:302019-06-24T11:23:17+5:30
यूजर्स इस प्लान के तहत Vodafone App के फ्री सर्विस का लाभ उठा सकते है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स लाइव टीवी और मूवीज का लुफ्त उठा सकते हैं।

Vodafone Launched Rs 229 Prepaid recharge plan
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी के इस प्लान की कीमत 229 रुपये है। Reliance Jio के आने के बाद से मार्केट में तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला है। ऐसे में कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर पेश कर रही है।
डेली मिलेगा 2जीबी डेटा
Telecom Tok की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन के 229 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग के साथ ही रोज 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। वहीं, डेटा की बात करें तो यूजर्स को डेली 2GB डेटा दिया जाएगा। यूजर्स को इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की मिलेगी।
इसके अलावा यूजर्स प्लान के तहत Vodafone App के फ्री सर्विस का लाभ उठा सकते है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स लाइव टीवी और मूवीज का लुफ्त उठा सकते हैं। बता दें कि कंपनी इन्हीं सर्विसेस को अपने 255 रुपये वाले प्लान में दे रहा था। लेकिन कंपनी ने हाल ही में इस प्लान को सस्ता करते हुए 229 रुपये में पेश किया है।
Vodafone का फिल्मी प्लान भी हुआ लॉन्च
वोडाफोन ने इसी बीच अपना 16 रुपये वाला फिल्मी प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान को कंपनी ने उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया है जो ऑनलाइन मूवी और शो देखने के शौकीन है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी 3G/4G डेटा दिया जाता है। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को किसी प्रकार के कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं ऑफर किए जा रहे हैं।
