Jio इफेक्ट: Airtel ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, अनलिमिटेड कॉल और 105 GB डेटा मिलेगा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 17, 2018 11:57 IST2018-09-17T11:57:42+5:302018-09-17T11:57:42+5:30
नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलेगी। बता दे कि इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की होगी।

Jio इफेक्ट: Airtel ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, अनलिमिटेड कॉल और 105 GB डेटा मिलेगा
नई दिल्ली, 17 सितंबर: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने जियो को मात देने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान जारी कर रही है। Airtel एक बार फिर से बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखने के लिए एक नया धमाकेदार प्लान लेकर आई है। कंपनी ने 419 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.4 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसी के साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलेगी। बता दे कि इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की होगी।
एयरटेल का यह प्लान कंपनी की वेबसाइट और ऐप में रिचार्ज के लिए उपलब्ध है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 300 मिनट की लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलेगी जो कि एक हफ्ते तक 1000 मिनट की फ्री कॉलिंग होगी। इसके अलावा इस प्लान में 100 SMS की सुविधा भी दी जाएगी। सब्सक्राइबर्स को नेशनल रोमिंग भी फ्री में मिलेगी।
बता दें कि इससे पहले कंपनी 399 रुपये और 448 रुपये वाला प्लान यूजर्स को पहले से दे रही है। इन दोनों की वैलिडिटी 70 दिन और 82 दिन है।
Jio से मुकाबला
एयरटेल के इस प्लान की सीधी टक्कर Jio के 349 रुपये वाले प्लान से होगी। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। इसमें यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री में एक्सेस भी मिलता है।

