अगर Jio में नहीं मिल रही पहले वाली इंटरनेट स्पीड तो अपनाएं ये ट्रिक, पहले से फास्ट हो जाएगी स्पीड

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 31, 2019 07:12 AM2019-07-31T07:12:04+5:302019-07-31T16:58:07+5:30

क्या आपको लगता है कि दूसरो के मुकाबले आपके स्मार्टफोन में जियो की स्पीड बहुत कम है? आप भी यही सोचते है कि अब 4G डेटा की स्पीड वो नहीं मिल रही जो पहले मिलती थी। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो यह खबर आपके लिए है।

Jio 4G: Tips and Tricks how to boost your Jio 4g Net speed, easy tips to boost jio 4g speed in hindi | अगर Jio में नहीं मिल रही पहले वाली इंटरनेट स्पीड तो अपनाएं ये ट्रिक, पहले से फास्ट हो जाएगी स्पीड

Tips and Tricks how to boost your Jio 4g Net speed

Highlightsआप APN सेटिंग में बदलाव कर अपने जियो की 4G स्पीड बढ़ा सकते हैंआपके एंड्रॉयड फोन में कुछ कैश फाइल्स सेव हो जाते हैं जिससे आपके नेट की स्पीड कम हो जाती है

Jio 4G: टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। Jio के सस्ते प्लान और नेट स्पीड के चलते यह कंपनी यूजर्स की पहली पसंद है। लेकिन कई बार Jio नेट की स्पीड बिल्कुल भी काम नहीं करती है।

क्या आपको लगता है कि दूसरो के मुकाबले आपके स्मार्टफोन में जियो की स्पीड बहुत कम है? आप भी यही सोचते है कि अब 4G डेटा की स्पीड वो नहीं मिल रही जो पहले मिलती थी। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो यह खबर आपके लिए है।

यह भी पढ़ें: बिना नंबर बताएं कहीं भी करें फ्री में कॉल, Truecaller भी नहीं दे पाता डिटेल

Mobile internet

हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे 4G स्पीड फिर से फास्ट मिलने लगेगी।

फोन की सेटिंग में करें ये बदलाव

ये सेटिंग बहुत ही आसान है और इन्हें कोई भी आराम से कर सकता है। इसके लिए आपको कुछ इंस्ट्रक्शन फॉलो करने होंगे।

सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं। आप APN सेटिंग में बदलाव कर अपने जियो की 4G स्पीड बढ़ा सकते हैं। यहां आपको मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन मिलेगा।

Jio APN setting

अब आपको इसमें Preferred Network Type को LTE में सेट करना होगा। अब मोबाइल की सेटिंग में फिर से जाएं। यहां Access Point Names ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

यह भी पढ़ें: WhatsApp और Facebook पर किसी का भी लोकेशन कर सकते हैं ट्रैक, जानें क्या है वो ट्रिक

इसमें आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें से आपको APN प्रोटोकॉल वाला ऑप्शन चुनना होगा। अब इसमें 1pv4/1pv6 को सेलेक्ट कर दें।

Edit Access Point पर ही आपको Bearer ऑप्शन नजर आएगा। इसमें LTE को सेलेक्ट करना होगा।

इन सबके अलावा, आपके एंड्रॉयड फोन के सिस्टम में कुछ रैंडमली फाइल सेव हो जाते हैं। इन फाइल्स को कैश फाइल्स कहते हैं। इसकी वजह से भी आपके फोन का इंटरनेट स्लो चलने लगता है। ऐसे में अपने फोन से इन फाइल को डिलीट कर इंटरनेट की स्पीड फास्ट कर सकते हैं।

English summary :
Do you think the speed of internet in your smartphone is very low compared to others? You also think that now the speed of 4G data is not as good as it was. Use these tips and tricks to speed up your internet speed.


Web Title: Jio 4G: Tips and Tricks how to boost your Jio 4g Net speed, easy tips to boost jio 4g speed in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे