JBL Xtreme 2 ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, 10,000 एमएएच बैटरी के साथ देती है 15 घंटे तक का प्लेटाइम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 17, 2018 17:17 IST2018-08-17T17:17:15+5:302018-08-17T17:17:15+5:30

JBL Xtreme 2, मिडनाइट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और ओशन ब्लू जैसे रंगों में मौजूद होगा। स्पीकर अभी से ही www.JBL.com और देश भर में 350 सैमसंग ब्रैंड स्टोर सहित अन्य ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

JBL Xtreme 2 a Fully Waterproof and Portable Bluetooth Speaker Launched by HARMAN in India | JBL Xtreme 2 ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, 10,000 एमएएच बैटरी के साथ देती है 15 घंटे तक का प्लेटाइम

JBL Xtreme 2 ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, 10,000 एमएएच बैटरी के साथ देती है 15 घंटे तक का प्लेटाइम

HighlightsJBL Xtreme 2 मिडनाइट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और ओशन ब्लू जैसे रंगों में मौजूदइसकी कीमत 21,999 रुपये रखी हैJBL Xtreme 2 स्पीकर 15 घंटे तक का प्लेटाइम सपोर्ट करती है

नई दिल्ली, 17 अगस्त: हरमन इंटरनेशनल ने भारत में JBL Xtreme 2 पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च किया है। बेहद लोकप्रिय JBL Xtreme का दूसरा एडिशन अब एक नए ड्यूरेबल डिजाइन, बेहतर और पॉवरफुल ऑडियो परफॉर्मेंस, 15 घंटे तक के प्लेटाइम और फुल वॉटरप्रूफ डिजाइन के लिए IPX 7 रेटिंग के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी है।

JBL Xtreme 2 मिडनाइट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और ओशन ब्लू जैसे रंगों में मौजूद होगा। स्पीकर अभी से ही कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और देश भर में 350 सैमसंग ब्रैंड स्टोर सहित दूसरे ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

JBL Xtreme 2 के फीचर्स

JBL Xtreme 2 एक बोल्ड नए डिज़ाइन और IPX 7 रेटिंग के साथ आता है, जिसका पूरी तरह से वॉटरप्रूफ फीचर यूजर को स्पीकर को पानी में डुबोने की इजाजत देता है, जिससे बीच और स्विमिंग पूल पर होने वाली पार्टी के लिए यह एक परफेक्ट चॉयस बन जाता है। नए डिजाइन किए गए 3D बेस रेडिएटर और अपग्रेड किए गए ड्राइवर के साथ, यूजर्स न केवल पॉवरफुल साउंड सुन सकते हैं, बल्कि उसे सामने से देख भी सकते हैं और महसूस भी कर सकते हैं।
 
स्पीकर की बिल्ट-इन रिचार्जेबल 10,000 एमएएच ली-आयन बैटरी, 15 घंटे तक का प्लेटाइम सपोर्ट करती है, जिससे यह लंबे समय तक चलने वाला म्यूज़िकल कम्पैनियन बन जाता है। जेबीएल कनेक्ट+ फीचर का उपयोग 100 से ज़्यादा कनेक्ट+ इनेबल्ड जेबीएल स्पीकर को तार के बिना कनेक्ट करने के लिए किया जा सकता है, जो एक कनेक्टेड इकोसिस्टम के माध्यम से एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। ब्लूटूथ स्ट्रीमिंग क्षमता एक ही स्पीकर से 2 यूज़र्स को कनेक्ट करने का मौका देता है।


 
नए स्पीकर में एक नॉयस और इको कैंसलिंग स्पीकरफ़ोन है, जिससे यूजर स्मार्टफोन के साथ इसे जोड़ने पर किसी भी वातावरण में क्लियर कॉल्स कर सकते हैं। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है, जिससे यूजर्स किसी भी स्मार्टफोन या टैबलेट को चार्ज कर सकते हैं।
 
इंटिग्रेटेड हुक्स, एक ड्यूरेबल मेटल बेस, और स्ट्रैप के साथ लगा एक बॉटल ओपनर, स्पीकर को फन और आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जाने वाला और साथ ही किसी भी घर के लिए एक परफेक्ट ऑडियो सॉल्यूशन बनाता है।

Web Title: JBL Xtreme 2 a Fully Waterproof and Portable Bluetooth Speaker Launched by HARMAN in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे