सिर्फ 4,000 रुपये में लॉन्च हुआ फेस अनलॉक फीचर के साथ iVOOMi का लेटेस्ट स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 21, 2018 08:02 AM2018-09-21T08:02:07+5:302018-09-21T08:02:07+5:30

iVoomi का दावा है कि भारत में यह पहला स्मार्टफोन है जो फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आया है जिसकी कीमत 3,999 रुपये है।

iVoomi iPro Android Go Smartphone Launched in India With 'Shatterproof Display' | सिर्फ 4,000 रुपये में लॉन्च हुआ फेस अनलॉक फीचर के साथ iVOOMi का लेटेस्ट स्मार्टफोन

सिर्फ 4,000 रुपये में लॉन्च हुआ फेस अनलॉक फीचर के साथ iVOOMi का लेटेस्ट स्मार्टफोन

HighlightsiVoomi iPro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता हैiVoomi iPro फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता हैiVoomi iPro को 3,999 रुपये में बेचा जाएगा

नई दिल्ली, 21 सितंबर:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iVoomi ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन iVoomi iPro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि भारत में यह पहला स्मार्टफोन है जो फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आया है जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। आईवूमी के नए स्मार्टफोन iVoomi iPro को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

iVoomi iPro की भारत में कीमत

भारतीय बाजार में iVoomi iPro को 3,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह प्लेटिनम गोल्ड, इंडी ब्लू और मैट रेड रंग में बेचा जाएगा। iVoomi ने Reliance Jio (जियो) के साथ साझेदारी की है। ऑफर के तहत, 198 रुपये या 299 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज के साथ ग्राहकों को कुल 2,200 रुपये कैशबैक मिलेगा।

iVoomi iPro स्पेसिफिकेशन

फोन में 4.95 इंच का एफडब्ल्यूजीए+ (480x960 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। कंपनी का दावा है कि इस स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए शैटरप्रूफ ग्लास पैनल का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड गो प्रोग्राम का हिस्सा है। रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर भी 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यूजर फेस अनलॉक फीचर का भी मजा ले पाएंगे। ड्यूल-सिम (नैनो) iVoomi iPro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है। इसके ऊपर कंपनी अपनी कस्टम स्किन स्मार्ट मी ओएस 3.0 भी मौज़ूद है।

आईवूमी आईप्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। ग्रेविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 140x66x10 मिलीमीटर है। इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है।

Web Title: iVoomi iPro Android Go Smartphone Launched in India With 'Shatterproof Display'

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे