Itel मोबाइल भारत में लॉन्च करेगी ड्यूल कैमरे वाला S42 बजट स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 13, 2018 02:03 PM2018-03-13T14:03:51+5:302018-03-13T14:03:51+5:30

Itel आने वाले समय में 5 स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है। इस सीरीज में स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण 18: 9 फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा।

Itel Mobile to soon launch S42 budget smartphone with full screen 18:9 display, dual cameras | Itel मोबाइल भारत में लॉन्च करेगी ड्यूल कैमरे वाला S42 बजट स्मार्टफोन

Itel मोबाइल भारत में लॉन्च करेगी ड्यूल कैमरे वाला S42 बजट स्मार्टफोन

Highlightsनए अल्ट्रा स्लिम मोबाइलों की कीमत 5000 रुपयों से 10,000 रुपयों के रखेगी।स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण 18: 9 फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा।

नई दिल्ली, 13 मार्च। चीन की स्मार्टफोन कंपनी 'ट्रांजिसन होल्डिंग्स' की 'आईटेल मोबाइल' भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अपने अगले स्मार्टफोन को सस्ती कीमत में बाजार में उपलब्ध कराएगी। भारत में 5.5 इंच स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी का एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। 

आईटेल मोबाइल के नए अल्ट्रा स्लिम मोबाइलों की कीमत 5000 रुपयों से 10,000 रुपयों के रखेगी।  आपको बता दें कि आईटेल ने अप्रैल 2016 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। खबरों की मानें तो Itel आने वाले समय में 5 स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है। इस श्रृंखला में स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण 18: 9 फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा। यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी किस मॉडल को पेश करेगी। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी के फोन को मिड मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Flipkart Mobile BONANZA: फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 23000 रुपये तक का डिस्काउंट

Itel Mobile S42 के अनुमानित फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो S42 को एंड्रॉयड ओरियो पर पेश किया जा सकता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर दिए जाने की संभावना है।

सूत्रों की माने तो कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन सीरीज में S42 डिवाइस शामिल होगा। इसमें 5.5-इंच स्क्रीन और 180-डिग्री वाइड-एंगल व्यू विंग एक्सपीरियंस शामिल किया जाएगा। साथ ही, इस स्मार्टफोन की खास बात है कि इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि Itel S42 को सस्ती स्मार्टफोन में से एक बना सकता है, ताकि ड्यूल कैमरे के सेटअप और एज-टू-एज डिसप्ले को पेश किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: ये 5 शानदार कैमरा स्मार्टफोन्स देते हैं आपको DSLR जैसी पिक्चर

Itel मोबाइल की पिछले साल बाजार में 217 फीसदी की बढ़ोतरी हुई

पिछले महीने कंपनी ने 2016-2017 में भारतीय बाजार में 217 फीसदी की बढ़ोतरी का दावा किया था। स्मार्टफोन बाजार में कंपनी का कुल 9% हिस्सा बाजार हिस्सेदारी है। Itel ने सफलता की अपनी “गतिशील विस्तार रणनीति को जिम्मेदार ठहराया जो कि प्रासंगिक समाधानों के माध्यम से मौजूदा बाजार आवश्यकताओं को पूरा करने पर केंद्रित है।”

Web Title: Itel Mobile to soon launch S42 budget smartphone with full screen 18:9 display, dual cameras

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :mobileमोबाइल