iPhone XS और XS Max की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, यहां से कर सकते हैं बुक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 21, 2018 04:13 PM2018-09-21T16:13:43+5:302018-09-21T16:13:43+5:30

आईफोन XS और XS मैक्स भारत में Flipkart और Airtel के ऑनलाइन स्टोर और 5,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर पर आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुके हैं।

iPhone XS, iPhone XS Max India Pre-Orders Start on Flipkart, Airtel Store, Jio.com | iPhone XS और XS Max की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, यहां से कर सकते हैं बुक

iPhone XS और XS Max की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, यहां से कर सकते हैं बुक

HighlightsFlipkart, Airtel Store, Jio वेबसाइट पर iPhone XS और iPhone XS Max की बुकिंग शुरू5,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर पर भी प्री-ऑर्डर बुकिंग हुई शुरूनए आईफोन्स पर ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध

नई दिल्ली, 21 सितंबर: भारत में नए ऐपल iPhone XS और iPhone XS Max की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐपल के इन दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स की बिक्री 28 सितंबर से शुरू होगी। अगर आप इन आईफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी प्रीबुकिंग करनी होगी। ये आईफोन भारत में Flipkart और Airtel के ऑनलाइन स्टोर और 5,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर पर आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुके हैं।

बता दें कि आईफोन XS और XS मैक्स के सभी वेरिएंट को बुक किया जा सकता है। इसके अलावा, इन दो आईफोन्स को रिलायंस जियो के वेबसाइट पर भी प्री-बुकिंग के लिए लिस्ट किया है। बता दे कि प्री-बुकिंग करने से पहले ग्राहकों को फुल पेमेंट करना होगा। नए आईफोन्स पर ईएमआई ऑप्शन भी है।

फ्लिपकार्ट की साइट पर आईफोन्स को एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, एयरटेल ने भी फोन पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर्स को लिस्ट कर दिया है। नए आईफोन मॉडल की भारत में शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है। ऐपल का सस्ता वेरिएंट iPhone XR अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

भारतीय बाजार में iPhone XS के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के 256 जीबी वेरिएंट का दाम 1,14,900 रुपये है और 512 जीबी वेरिएंट को 1,34,900 रुपये में बेचा जाएगा। जबकि iPhone XS Max के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होगी। मैक्स मॉडल के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये है। XS मैक्स का 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,44,900 रुपये का है। Flipkart सभी आईफोन वेरिएंट पर 13,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप एचडीएफसी बैंक, आरबीएल और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर हैं तो आपको फोन के प्री-ऑर्डर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। बता दें कि आईफोन को ईएमआई पर खरीदने पर आपको प्रतिमाह 4,149 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं, एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से आईफोन को ऑर्डर किया जा सकता है। अगर आप एक्सिस बैंक और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से आईफोन के लिए पेमेंट करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक केवल 12 महीने और 24 महीने की ईएमआई वाले यूजर्स को मिलेगा।

Web Title: iPhone XS, iPhone XS Max India Pre-Orders Start on Flipkart, Airtel Store, Jio.com

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे