आईफोन यूजर्स की बढ़ी टेंशन, एंड्राएड के मुकाबले 167 परसेंट ज्यादा हैक होने का खतरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2019 16:13 IST2019-12-29T16:13:22+5:302019-12-29T16:13:22+5:30

सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि हैकर्स आपके फोन में पड़े एप को भी हैक करने का प्रयास करते हैं। एक रिसर्च के मुताबिक इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को हैक करने के सबसे ज्यादा तरीके खोजे जाते हैं।

iPhone owners are 167 times more at risk of being hacked, next come Samsung | आईफोन यूजर्स की बढ़ी टेंशन, एंड्राएड के मुकाबले 167 परसेंट ज्यादा हैक होने का खतरा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsरिसर्च से जुड़े टेक एक्सपर्ट्स ने इससे होने वाले खतरे के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।बाकी एपल ने अपने डिवाइस की सिक्युरीटी को मजबूत बनाने के लिए इसी साल नया अपडेट जारी किया है।

एपल आईफोन  (Apple iPhone) यूजर्स अभी तक इस बात को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं रहते थे कि उनके डिवाइस की सिक्युरिटी को कभी कोई खतरा हो सकता है। अगर थोड़ा बहुत खतरा होता भी तो एंड्राएड के मुकाबले काफी कम। लेकिन हाल ही में आई खबर से आईफोन यूजर्स की भी नींद उड़ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन्स किसी दूसरे ब्रैंड के स्मार्टफोन्स की तुलना में ज्यादा असुरक्षित हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक एंड्राएड स्मार्टफोन्स के मुकाबले आईफोन्स के हैक होने का खतरा 167 गुना ज्यादा है। वॉट्सऐप जासूसी से जुड़े एक मामले पेगासस और अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए होने वाली जासूसी के कारण इसकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। 

यूके की एक कंपनी Case.24 जो कि फोन का केस बनाती है उसने वहां के यूजर्स के द्वारा किए जाने वाले गूगल सर्च के मंथली सर्च वॉल्यूम डेटा को कलेक्ट करने के बाद ये रिपोर्ट को जारी किया है। यह डेटा रिसर्च यूजर्स द्वारा स्मार्टफोन ब्रैंड या किसी ऐप को हैक करने के तरीके को गूगल पर सर्च किए जाने पर आधारित थी।

कंपनी ने अपने रिसर्च में पाया कि 10,040 यूजर गूगल पर 'how to hack iPhones' (हाउ टू हैक आईफोन) सर्च कर रहे थे। जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम सैमसंग का था। सैमसंग डिवाइस को हैक करने का तरीका खोजने वालों की संख्या महज 700 थी। बात करें सबसे कम सर्च किए जाने वाले स्मार्टफोन ब्रैंड की तो इसमें एलजी, सोनी और नोकिया का नाम था। 

अब बात करें एप्स के बारे में कि किस एप को हैक करने के बारे में लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं तो इसमें इंस्टाग्राम टॉप पर है। सिर्फ यूके में 12,310 यूजर्स इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने का तरीका सर्च किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर  स्नैपचैट का नाम है। 

रिसर्च से जुड़े टेक एक्सपर्ट्स ने इससे होने वाले खतरे के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इन रिसर्च पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता। बाकी एपल ने अपने डिवाइस की सिक्युरीटी को मजबूत बनाने के लिए इसी साल नया अपडेट जारी किया है। अपडेट में मिले बग्स को फिक्स किया गया है जो आईफोन्स को हैकर्स से सुरक्षित रखने का काम करते हैं।

Web Title: iPhone owners are 167 times more at risk of being hacked, next come Samsung

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे