Moto के 16MP कैमरा वाले इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मिल रहा 5000 रुपये का डिस्काउंट, कीमत हुई सोच से भी कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 9, 2018 07:09 PM2018-04-09T19:09:45+5:302018-04-09T19:09:45+5:30

मोटोरोला अपनी 45वीं एनिवर्सरी के मौके पर यूजर्स को स्मार्टफोन खरीदने पर एक बेहतरीन ऑफर दे रहा है।

Motorola on his 45th Anniversary Sale offer Moto G5s receives Rs 5,000 price cut in India | Moto के 16MP कैमरा वाले इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मिल रहा 5000 रुपये का डिस्काउंट, कीमत हुई सोच से भी कम

Moto के 16MP कैमरा वाले इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मिल रहा 5000 रुपये का डिस्काउंट, कीमत हुई सोच से भी कम

नई दिल्ली, 9 अप्रैल। ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो अमेजन और मोटोरोला आपको यह मौका दे रहा है। यह सेल 9 अप्रैल यानी कि आज से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेगी। मोटोरोला अपनी 45वीं एनिवर्सरी के मौके पर यूजर्स को स्मार्टफोन खरीदने पर एक बेहतरीन ऑफर दे रहा है।

दरअसल, 3 अप्रैल 2018 को मोबाइल फोन की पहली कॉल हुए 45 साल हो गए थे। यह पहली कॉल मोटोरोला के फोन से लगाई गई थी। इसी के तहत मोटोरोला अपने Moto G5s की खरीदारी पर पूरे 5,000 रुपये की छूट दे रही है। इस फोन की वास्तविक कीमत 14,999 रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद यूजर को 9,999 रुपये में मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: अब तक आप अपने फ़ोन को गलत चार्ज करते आ रहे थे, जानिए सही तरीका

वही, मोटोरोला अपने मोटो कंपनी ने इस डिस्काउंट की जानकारी अपने आधिकारिक मोटोरोला इंडिया ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है। मोटो G5s के अलावा मोटो G5 प्लस को भी 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। मोटोरोला 45वीं एनिवर्सरी सेल में मोटो के अन्य स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Moto G5S के फीचर्स

मोटो G5S में 5.2 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले है और इसमें गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी जाएगी। इस फोन में 1.4GHz 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 एसओसी प्रोसेसर होगा। इस फोन में 3जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी होगी, जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। मोटो G5S स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए मोटो G5S में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, PDAF और LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi गेमिंग के दीवानों के लिए ला रहा Black Shark स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम और ड्यूल कैमरा होगा खास

फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2 और 3000mAh बैटरी है, इस फोन में टर्बो चार्जिंग भी दी गई है।

Web Title: Motorola on his 45th Anniversary Sale offer Moto G5s receives Rs 5,000 price cut in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे