बेवकूफ डॉट कॉम को मिला करोड़ों का फंड, ग्राहकों के एक्पीरियंस को बनाएंगे बेहतर

By भाषा | Updated: October 14, 2019 16:58 IST2019-10-14T16:58:44+5:302019-10-14T16:58:44+5:30

बेवकूफ ब्रांड्स के सह-संस्थापक और निदेशक प्रभकिरण सिंह ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में हमारे कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

investcorp leads 11.2 million investment in bewakoof.com | बेवकूफ डॉट कॉम को मिला करोड़ों का फंड, ग्राहकों के एक्पीरियंस को बनाएंगे बेहतर

प्रतीकात्मक फोटो

वैश्विक वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक इंवेस्टकॉर्प ने बेवकूफ ब्रांड में 1.12 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बेवकूफ ब्रांड्स ‘बेवकूफ डॉट कॉम’ नाम से सीधे ग्राहक के साथ कारोबार करने वाली परिधान कंपनी है। बेवकूफ डॉट कॉम को प्रभकिरण सिंह और सिद्धार्थ मुनोट ने 2011 में शुरू किया था। कंपनी के बयान के मुताबिक इस नए निवेश समझौते के लिए इंडिगोएज ने बेवकूफ डॉट कॉम के सलाहकार की भूमिका निभायी।

बेवकूफ ब्रांड्स के सह-संस्थापक और निदेशक प्रभकिरण सिंह ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में हमारे कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्रौद्योगिकी नवोन्मेष और योग्य लोगों को काम पर रखने के साथ हम ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने में निवेश करना जारी रखेंगे।’’

इंवेस्टकॉर्प इंडिया में निजी इक्विटी के सह-प्रमुख गौरव शर्मा ने कहा कि बेवकूफ डॉट कॉम के पास एक अच्छी टीम है जिसका नेतृत्व कंपनी के संस्थापक कर रहे हैं। कंपनी नवोन्मेष, वहनीयता और लागत प्रभावी उत्पाद उपलब्ध कराने पर ध्यान देती है। यह सब बातें कंपनी को एक अनोखा डिजिटल भारतीय उपभोक्ता ब्रांड बनाती हैं। भाषा शरद महाबीर महाबीर

Web Title: investcorp leads 11.2 million investment in bewakoof.com

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे