भारत में मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल डेटा, पाकिस्तान को चुकानी पड़ती है भारी कीमत
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 9, 2019 07:28 IST2019-03-09T07:28:10+5:302019-03-09T07:28:10+5:30
दुनिया में मोबाइल इंटरनेट की सबसे सस्ती दर भारत में है। देश में 1GB इंटरनेट की औसत कीमत 18 रुपये है जबकि दुनिया में यह औसत 600 रुपये का है। यह आंकड़े Cable.co.uk ने जारी किए हैं जो कीमतों की तुलना करने वाली शोध कंपनी है।

india has cheapest data charge in the world
साल 2016 से पहले तक भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते थे। लेकिन Jio के टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखने के बाद से लोगों को सस्ते डेटा का फायदा मिलने लगा। जहां यूजर्स को एक महीने के लिए सिर्फ 1GB डेटा मिलता था, वहीं अब एक दिन के लिए 1जीबी से ज्यादा डेटा मिलता है। दुनिया में मोबाइलइंटरनेट की सबसे सस्ती दर भारत में है।
देश में 1GB इंटरनेट की औसत कीमत सिर्फ 18 रुपये
इसमें मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो की खास भूमिका है। देश में 1GB इंटरनेट की औसत कीमत 18 रुपये है जबकि दुनिया में यह औसत 600 रुपये का है। यह आंकड़े Cable.co.uk ने जारी किए हैं जो कीमतों की तुलना करने वाली शोध कंपनी है।
कंपनी की अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार देश में 1 जीबी मोबाइल डाटा की औसत कीमत 0.26 डॉलर है। जबकि ब्रिटेन में यह औसत 6.66 डॉलर और अमेरिका में 12.37 डॉलर है। कंपनी ने यह आंकड़े 230 देशों में मोबाइल इंटरनेट की दरों का आकलन करके जारी की है।
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार
मोबाइल इंटरनेट की वैश्विक औसत कीमत 8.53 डॉलर प्रति 1GB है। उल्लेखनीय है कि 43 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स के साथ चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जीबी डेटा की वैश्विक औसत कीमत 8.53 डॉलर यानी लगभग 602 रुपये है। वहीं हमारे पड़ोसी देश में भी डेटा की औसत कीमतें कहीं ज्यादा हैं।
दुनिया में सबसे महंगा डेटा जिम्बांबे में
पाकिस्तान में 1 जीबी डेटा की औसत कीमत 1.85 डॉलर लगभग 130 रुपये है। दुनिया में सबसे महंगा डेटा अफ्रीकी देश जिम्बांबे में है। यहां 1GB डेटा के लिए यूजर्स को औसतन 75.20 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। जबकि चीन में 1 जीबी डेटा की औसतन कीमत 9.89 डॉलर लगभग 698 रुपये है।

