International Yoga Day: 5 बेस्ट योगा ऐप्स, इससे नहीं पड़ेगी किसी ट्रेनर की जरूरत

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 19, 2019 16:42 IST2019-06-19T16:42:37+5:302019-06-19T16:42:37+5:30

भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वस्थ रहने के लिए लोग योगा (Yoga) को प्राथमिकता देने लगे हैं। योगा से आपकी सेहत भी ठीक रहती है आपका दिमाग भी शांत रहता है। अगर आप भी घर बैठे योग सीखना चाहते हैं तो किसी योगा ट्रेनर की जरुरत नहीं है।

International Yoga Day try These 5 Best free Mobile App for Yoga, Android iOS Yoga apps | International Yoga Day: 5 बेस्ट योगा ऐप्स, इससे नहीं पड़ेगी किसी ट्रेनर की जरूरत

These 5 Best MObile App for Yoga

दुनियाभर में 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस (International Yoga Day) दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग दिवस को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। योग का प्रचार न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में होने लगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर, 2014 को ऐलान किया था कि हर साल 21 जून को दुनिया में योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा

भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वस्थ रहने के लिए लोग योगा (Yoga) को प्राथमिकता देने लगे हैं। योगा से आपकी सेहत भी ठीक रहती है आपका दिमाग भी शांत रहता है। अगर आप भी घर बैठे योग सीखना चाहते हैं तो किसी योगा ट्रेनर की जरुरत नहीं है।

Yoga Apps
Yoga Apps

हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको घर बैठे योगा सिखाएंगी...

Daily Yoga

इस ऐप में आपको 500 से ज्यादा आसन और 200 से ज्यादा गाइड यानी ट्रेनर मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें मेडिटेशन क्लासेस के साथ 50 से ज्यादा वर्क आउट और कोच दिए गए हैं। यह ऐप उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो पहली बार योगासन करने वाले हैं।

Pocket Yoga

ये एक ऐसी ऐप है जो ऑडियो और वीडियो दोनों तरह के इंस्ट्रक्शन के साथ आती है। इस ऐप में 200 तरह के योग आसन और 27 प्रोग्राम दिए गए हैं जिसकी मदद से आप फिट रख सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप कैलेरी ट्रैकर फीचर के साथ आता है जो आपको बताएगा कि आपने कितनी कैलोरी खर्च की है।

Yoga day
Yoga day

5 Minute Yoga

5 मिनट योगा ऐप काफी आसान ऐप है। इसमें योग के प्रैक्टिस के लिए छोटे-छोटे वीडियो दिए गए हैं। इसमें डेली रिमाइंडर, टाइमर, अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग योगा दिए गए हैं। 

Down Dog

ऐप में योग को कई कैटेगरी में बांटा गया है। ऐप में गूगल फिट सपोर्ट, ऑफलाइन सपोर्ट और वॉयड गाइडेंस फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक्सरसाइज करने के कई टिप्स दिए गए हैं।

Simple Habit

यह एक मेडिटेशन ऐप है। मेडिटेशन आपको चिंता से दूर करेगी, फोकस करने में मदद करेगी और अच्छी नींद लाने में मदद करेगी। सिर्फ इतना ही नहीं मेडिटेशन आपको कई और भी तरह के फायदें देती है। यह ऐप कई प्रोफेशनल मेडिटेशन गाइड के साथ आता है जो आपको सही तरह से मेडिटेशन करने के लिए गाइड करेंगे।

English summary :
International Yoga Day 2019: Worldwide, June 21 is celebrated as International Yoga Day. Yoga Day is celebrated with great enthusiasm throughout the country. The promotion of yoga has started not only in India but in the whole world. Prime Minister Narendra Modi announced on December 11, 2014 that on June 21 every year will be celebrated as Yoga Day in the world.


Web Title: International Yoga Day try These 5 Best free Mobile App for Yoga, Android iOS Yoga apps

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे