इंस्टाग्राम हुआ डाउन, दुनिया भर के हजारों यूजर्स को हो रही परेशानी

By अंजली चौहान | Published: March 9, 2023 10:59 AM2023-03-09T10:59:40+5:302023-03-09T11:12:32+5:30

यूजर्स का कहना है कि उन्हें ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका के यूजर्स को रहा है।

Instagram down thousands of users around the world | इंस्टाग्राम हुआ डाउन, दुनिया भर के हजारों यूजर्स को हो रही परेशानी

फाइल फोटो

Highlights गुरुवार की सुबह हजारों यूजर्स का इंस्टाग्राम हुआ डाउन इंस्टाग्राम के डाउन होने की सबसे ज्यादा शिकायत अमेरिका से आई सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर यूजर्स शिकायत कर रहे है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के गुरुवार को डाउन होने की सूचना है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, आज सुबह हजारों यूजर्स की इंस्टाग्राम सेवाएं डाउन हो गई थी। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की रिपोर्ट करने वाले लोगों की  46,000 से अधिक घटनाएं हुईं।

डाउनडिटेक्टर अपने प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ता द्वारा सबमिट की गई त्रुटियों सहित कई स्रोतों से स्टेटस रिपोर्ट को जोड़कर आउटेज को ट्रैक करता है।

यूजर्स का कहना है कि उन्हें ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका के यूजर्स को रहा है। इस संबंध में कई यूजर्स ने सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत भी की है। 

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, अमेरिका के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया में भी कई यूजर्स के साथ इंस्टाग्राम को चलाने में समस्या को देखा गया है। हालांकि, मेटा ने इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। 

पहले भी हुई ऐसी दिक्कत 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इंस्टाग्राम को चलाने में यूजर्स को परेशानी हो रही है। इससे पहले भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर यूजर्स को मैसेज करने में दिक्कत हो रही थी। उस वक्त यूजर्स जब मैसेज कर रहे थे तो वह मैसेज सेंड तो हो रहा था लेकिन सामने वाले के पास नहीं जा रहा था। इस समस्या के सामने आने के बाद कंपनी ने इस जल्द ही ठीक कर लिया था। 

इंस्टाग्राम दुनियाभर में व्हाट्सएप के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसे भारत समेत दुनिया के कई देशों में लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। 

Web Title: Instagram down thousands of users around the world

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे