नई दिल्ली, 23 अगस्त: स्मार्टफोन मेकर कंपनी Infinix भारत में अपना नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने दिल्ली में 23 अगस्त को यानी कि आज एक इवेंट आयोजित किया है जिसमें वह अपने नए डिवाइस से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी ने फिलहाल आने वाले डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेज दिया है।
कंपनी की ओर से भेजे गए मीडिया इनवाइट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नया फोन बडे़ डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इनवाइट में फोन को कुछ बिल्डिंग्स से बड़ा दिखाया गया है। साथ ही फोटो देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन के डिस्प्ले में नॉच नहीं दिया होगा। कंपनी सोशल मीडिया पर फोन के प्रमोशन के लिए #BeyondTheBest हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है।
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने भारत में Hot 6 Pro और Smart 2 नाम के दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। हॉट 6 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स हैं, वहीं स्मार्ट 2 डिवाइस का फ्रंट कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। दोनों ही हैंडसेट्स की बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट से हाथ मिलाया है।