स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix ने भारत में पिछले महीने ही अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 5 Stylus लॉन्च किया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत की अगर बात करें तो इसमें सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन की तरह पेन दिया है। कंपनी ने फोन के साथ लॉन्च किए पेन को X Pen नाम दिया है। यह स्मार्टफोन भारत में दो कलर वेरिएंट रेड और ब्लू में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। यह फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है। इसके अलावा फोन के फीचर्स की बात करें तो यहां एक नजर में इसके स्पेसिफिकेशन को देख सकते हैं।
फोन : Infinix Note 5 Stylusकीमत: 15,999 रुपये
स्पेसिफिकेशन एक नजर में
- मीडियाटेक Helio P23 ऑक्टा कोर- 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज– हाईब्रिड स्लॉट से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है– 5.93 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले– 2160 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन– रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल– बैटरी क्षमता 4,000mAh
यह फोन 15,999 रुपये की कीमत में बाजार में मौजूद दूसरे स्मार्टफोन से कितना बेहतर है यह जानने के लिए हमने इसका रिव्यू किया है। तो आइये जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से...
डिजाइन परफॉर्मेंस और बैटरी
सबसे पहले फोन के डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दी गई है, जो हाथों में पकड़ने में काफी आसान है। फोन में देखने में काफी मजबूत लगता है और है भी। फोन के बैक पैनल पर मैट फिनिश है जो फोन को दिखने में काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देता है। हालांकि फोन का वजर थोड़ा ज्यादा है जो काफी देर तक हाथों में पकड़े रखने पर दिक्कत दे सकता है। फोन के दायीं ओर वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद है। फोन के नीचे पैनल में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, इयरफोन जैक, स्पीकर और स्टायलस रखने के लिए जैक दिया गया है।
डिस्प्ले
Infinix Note 5 Stylus स्मार्टफोन में 5.93 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन का रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले में वीडियो देखने या गेम खेलने पर बेहतर अनुभव मिलता है। एक लाइन में फोन का डिस्प्ले अच्छा है। फोन के स्क्रीन के चारों ओर कर्व्ड डिस्प्ले है। इस फोन में MediaTek P23 Octa Core 64 bit प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) फीचर से है लैस
कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड कैमरा दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए भी फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा है। सेल्फी ऑप्शन के लिए फोन में सॉफ्टलाइट फ्लैश, AI बोकेह, एआई ब्यूटी, वाइडसेल्फी और टाइम-लैप्स फीचर दिए गए हैं। फोन के कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो सबसे बड़ी चीज फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा की कमी आपको खल सकती है। इसके अलावा नेचरल लाइट में फोन का कैमरा ठीक-ठीक तस्वीरें खींचता है। वहीं, कम लाइटिंग में फोन का कैमरा एवरेज लेवल की इमेज क्लिक करता है।
दमदार है बैटरी
फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो कि AI पावर मैनेजमेंट के साथ आती है। फोन की बैटरी काफी दमदार है जो काफी लंबे समय तक बैटरी बैकअप देती है। फोन को एक बार चार्ज करने पर रेगुलर इस्तेमाल करने के बाद भी फोन दो दिन तक आसानी से चल जाता है। बेहतर बैटरी की इच्छा रखने वालों के लिए यह फोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
प्रोसेसर
फोन में MediaTek M6763T चिपसेट वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर गिया गया है। फोन का प्रोसेसर औसत है। फोन में Mali-G71 MP2 ग्राफिक्स दी गई हैं। गेमिंग में हल्के गेम खेलने में तो फोन की परफॉर्मेंस अच्छी रही, लेकिन फोन में हेवी गेम खेलते वक्त लैग करना शुरू कर देता है। अगर आप फोन पर हेवी गेमिंग खेलते हैं तो यह फोन आपको निराश कर सकता है। नॉर्मल इस्तेमाल करने के लिए फोन बेहतर है।
फोन की सबसे अच्छी खासियत X-pen
जैसा कि हमने शुरू में बताया कि Infinix Note 5 Stylus स्मार्टफोन सबसे बड़ी खासियत इसका X Pen है। एक्स-पेन के जरिए आप अपने जरूरी नोट्स बना सकते हैं। इसे आप फोन के इंटरफेस को नेवीगेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कीबोर्ड चला सकते हैं। ड्रॉइंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं X-pen इतने काम का है कि आप इससे आसानी से स्क्रीन शॉट्स भी ले सकते हैं। यह बहुत स्मूथ होने के साथ ही सुविधाजनक भी है और आपके हाथों के लिए आरामदायक भी है। आप स्क्रीन ऑफ के साथ ही X-pen को बाहर निकाल कर फौरन अपने नोट्स को सेव कर सकते हैं।
फैसला: कम कीमत में बेहतरीन है ये स्मार्टफोन
Infinix Note 5 Stylus स्मार्टफोन आपको पूरी तरह से इंप्रेस करें ये जरूरी नहीं, लेकिन कम कीमत में कैमरा क्वालिटी, अट्रैक्टिव कलर, बेहतरीन और खूबसूरत स्क्रीन और X-pen, इन खूबियों के साथ यह स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक ऑप्शन साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको बैक में फास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है।
फोन का कैमरा कई मॉड्स ऑफर करता है। कैमरे के साथ ही गूगल लेंस जुड़ा हुआ है। वीडियो के लिहाज से देखें तो इसमें स्टैबलाइजेशन फीचर नहीं है। इस फोन की परफॉर्मेंस अच्छी कही जा सकती है, हालांकि आप इसे बेस्ट नहीं कह सकते। फोन की बैटरी लाइफ बेहतरीन है। बैटरी कैपिसिटी के लिहाज से यह स्मार्टफोन दमदार है और अच्छा ऑप्शन है। क्विक चार्ज के लिए इसेमं 18 वॉट चार्जर ऑप्शन है।
इन सब खूबियों के अलावा यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इसमें XNote ऐप दिया गया है। इसके जरिए आप अपने सभी नोट्स को क्रिएट और स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा स्क्रीन ऑफ मेमो भी इस फोन की खूबी है।