Infinix के नए स्मार्टफोन से आज उठेगा पर्दा, ये होगी खूबियां

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 26, 2018 08:01 IST2018-11-26T08:01:00+5:302018-11-26T08:01:00+5:30

भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला Infinix का नया स्मार्टफोन Note 5 Stylus होने की उम्मीद है। कंपनी ने इस फोन को दूसरे देशों में पहले ही लॉन्च कर दिया है।

Infinix could launch Note 5 Stylus on November 26 in India | Infinix के नए स्मार्टफोन से आज उठेगा पर्दा, ये होगी खूबियां

Infinix could launch Note 5 Stylus

HighlightsInfinix भारतीय बाजार में सोमवार 26 नवंबर को अपना नया डिवाइस लॉन्च करेगीकंपनी का यह स्मार्टफोन Note 5 Stylus हो सकता हैइस मोबाइल फोन के साथ सैमसंग की ही तरह एक पेन पेश किया जाएगा

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix भारतीय बाजार में सोमवार 26 नवंबर को अपना नया डिवाइस लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसके लिए मीडिया इनवाइट भेज दिया है। इनफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में पेश करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी का यह स्मार्टफोन Note 5 Stylus हो सकता है। यानी कि इस मोबाइल फोन के साथ सैमसंग की ही तरह एक पेन पेश किया जाएगा। जिसे आप पेंटिंग, डूडलिंग और हैंडराइटिंग रिकग्निशन कर सकते हैं। कंपनी ने अपने इनवाइट में एक एनिमिटेड इमेज बनाया है।

भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला Infinix का नया स्मार्टफोन Note 5 Stylus होने की उम्मीद है। कंपनी ने इस फोन को दूसरे देशों में पहले ही लॉन्च कर दिया है।

Note 5 Stylus की कीमत

इनफिनिक्स कंपनी की ओर फिलहाल आने वाले नए फोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है। कंपनी अपने होने वाले इवेंट में फोन की कीमत का खुलासा करेगी।

Note 5 Stylus के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6 इंच की ‘Infinity’ स्क्रीन दी जा सकती है। फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट दी जा सकती है। यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज में आ सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है।

यह फोन stylus सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि stylus यूजर्स को स्क्रीन पर ड्रॉ और लिखने की अनुमति देता है। इस फोन में  4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Web Title: Infinix could launch Note 5 Stylus on November 26 in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे