इतने कम कीमत में मिलेगा 27 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल, जानें डिटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 23, 2018 05:04 PM2018-01-23T17:04:25+5:302018-01-23T18:11:51+5:30

इन प्लान में यूजर्स को कुल 28 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा।

idea, airtel, jio, bsnl now offering 1 gb data per day at rs 199 | इतने कम कीमत में मिलेगा 27 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल, जानें डिटेल

इतने कम कीमत में मिलेगा 27 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल, जानें डिटेल

टेलिकॉम कंपनियों में चल रही प्राइस वॉर थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी के तहत टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने जियो और एयरटेल कंपनी को टक्कर देने के लिए अपने टैरिफ प्लान में बदलाव किए है। हाल ही में कंपनी ने अपने दूसरे प्लान में बदलाव किए थे। वहीं, अब 199 रुपये वाले प्लान में कंपनी ने कुछ चेंज किए हैं।

याद रहें कि कंपनी अपने 199 रुपये वाले प्लान में पहले 1 जीबी डाटा की सुविधा देती थी जो कि 28 दिनों के लिए मान्य था। लेकिन अब कंपनी ने इसमें ज्यादा डाटा देने की घोषणा की है। यानी कि पहले जहां 28 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा मिलता था वहीं अब यूजर्स को रोज 1 जीबी दिया जाएगा। यानी कि यूजर्स कुल 28 जीबी डाटा का लाभ उठा पाएंगे। कंपनी ने यह प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है।

वहीं, बाकी कंपनियां भी अपने 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को क्या-क्या ऑफर कर रही हैं? आइये जानते हैं

Idea का 199 रुपये का प्लान

आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 28जीबी 4G स्पीड डाटा दिया जाएगा जो कि 28 दिनों के लिए वैध होगा। डाटा के अलावा यूजर्स इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा ले पाएंगे। वहीं, इस पैक में रोजाना 300 मिनट्स और हफ्ते में 1200 मिनट्स की लिमिट के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। मिनट्स खत्म होने पर यूजर्स को 1 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा 100 SMS रोज मिलेंगे। ध्यान रहे कि इससे पहले यूजर्स को 1 महीने के 1 जीबी डाटा मिलता था लेकिन अब रोज 1 जीबी की सुविधा मिलेगी। यानी कि कुल 27 जीबी का फायदा। इस प्लान का फायदा लेने के लिए आइडिया की वेबसाइट www.ideacellular.com और फोन से *150*199# डायल करके भी रिचार्ज कर सकते हैं।

Airtel का 199 रुपये का प्लान

अभी हाल ही एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 199 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही फ्री कॉलिंग और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी। साथ ही रोज 100 फ्री लोकल और नेशनल SMS दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

Reliance Jio के प्लान्स में कई बड़े बदलाव, अब कम कीमत में मिलेगा ज्यादा फायदा

Vodafone का 198 रुपये प्लान

वोडाफोन के 198 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1जीबी 4G/3G डाटा मिलेगा। साथ ही, इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉल (लोकल और STD) मिलेंगे। साथ ही, रोमिंग में भी यूजर्स फ्री कॉल की सुविधा ले पाएंगे।। यूजर्स को रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे। ये प्लान कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है।

199 रुपये के प्लान में ये कंपनियों दे रही है ऑफर
आइडियाअनलिमिटेड फ्री कॉलिंग1 GB डाटा रोजरोमिंग
एयरटेलअनलिमिटेड फ्री कॉलिंग1 GB डाटा रोजरोमिंग
वोडाफोनअनलिमिटेड फ्री कॉलिंग1 GB डाटा रोजरोमिंग
रिलायंस जियोअनलिमिटेड फ्री कॉलिंग1 GB डाटा रोजरोमिंग
बीएसएनएलअनलिमिटेड फ्री कॉलिंग1 GB डाटा रोजरोमिंग

Jio का 149 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 149 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को रोज 1 जीबी 4G डाटा मिलेगा जो 28 दिनों के लिए होगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा पाएंगे यूजर्स।

Jio ने टेलीकॉम कंपनियों को दी मात, पेश किए सबसे किफायती 4G प्लान

BSNL का 187 रुपये का प्लान

टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी अपने यूजर्स के लिए इन सभी प्लान को टक्कर देने के लिए 187 रुपये का टैरिफ पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। BSNL 187 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1 जीबी 3G डाटा की सुविधा देता है। बता दे कि इस प्लान की कीमत अलग-अलग सर्किल के हिसाब से अलग भी हो सकती है।

Web Title: idea, airtel, jio, bsnl now offering 1 gb data per day at rs 199

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे