अब बिना डेबिट कार्ड के ATM से निकाल सकते हैं 20 हजार रुपए, ICICI बैंक ने दी यह सुविधा
By भाषा | Updated: January 21, 2020 20:04 IST2020-01-21T20:04:37+5:302020-01-21T20:04:37+5:30
इस सेवा का उपयोग उस समय किया जा सकता है जब ग्राहक डेबिट कार्ड साथ नहीं रखना चाहता। इस सुविधा के तहत दैनिक लेन-देन सीमा 20,000 रुपये तय की गयी है।

अब बिना डेबिट कार्ड के ATM से निकाल सकते हैं 20 हजार रुपए, ICICI बैंक ने दी यह सुविधा
आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को बिना कार्ड के एटीएम से निकासी सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत लेन-देन सीमा प्रतिदिन 20,000 रुपये होगी। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस सेवा से ग्राहक बैंक के 15,000 से अधिक एटीएम से धन निकासी कर सकेंगे। वह आई-मोबाइल पर आग्रह कर यह राशि प्राप्त कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बिना डेबिट कार्ड उपयोग के नकद निकासी की सरल और सुगम सुविधा प्रदान करता है।’’ इस सेवा का उपयोग उस समय किया जा सकता है जब ग्राहक डेबिट कार्ड साथ नहीं रखना चाहता। इस सुविधा के तहत दैनिक लेन-देन सीमा 20,000 रुपये तय की गयी है।