भारत होगा अगले 10 साल में 5G का दूसरा सबसे बड़ा बाजार : Huawei
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 25, 2019 12:44 IST2019-02-25T12:44:04+5:302019-02-25T12:44:04+5:30
Huawei टेक्नोलॉजी के साउथ-ईस्ट एशिया क्षेत्र के प्रेसिडेंट जेम्स यू ने कहा, "हम जानते हैं कि भारत महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार है। लंबी अवधि में देखें तो 5जी बाजार के मामले में यह चीन के बाद दूसरे स्थान पर होगा। यह अगले दस साल का अनुमान है।"

Huawei President says India will 2nd Largest 5G Network
चीनी कंपनी हुआवे ने उम्मीद जतायी है कि आने वाले 10 सालों में भारत दूसरा सबसे बड़ा 5G बाजार होगा। कंपनी के साउथ-ईस्ट एशिया क्षेत्र के प्रेसिडेंट ने भारत में 5जी टेस्ट लैब बनाने की इच्छा भी जाहिर की है। हुआवे ने 5G टेस्टिंग के लिए Vodafone, Idea और Airtel से करार किया है। चीन की दिग्गज कंपनी ने भारत में 5जी परीक्षण लैब की स्थापना की इच्छा भी जतायी।
Huawei टेक्नोलॉजी के साउथ-ईस्ट एशिया क्षेत्र के प्रेसिडेंट जेम्स यू ने कहा, "हम जानते हैं कि भारत महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार है। लंबी अवधि में देखें तो 5जी बाजार के मामले में यह चीन के बाद दूसरे स्थान पर होगा। यह अगले दस साल का अनुमान है।"
यू ने कहा, "अगर भारत सरकार 5जी परीक्षण लैब की स्थापना के लिए हमें आमंत्रित करती है तो हम उसका स्वागत करेंगे।"
ग्लोबल टेलीकॉम इंडस्ट्री बॉडी के GSM एसोसिएशन ने दावा किया है कि 2025 तक दुनियाभर में 1.4 बिलियन लोग 5G का इस्तेमाल करेंगे। यानी कि करीबन 15 प्रतिशत तक का 5जी यूजर्स का बाजार होगा। इसके साथ ही इस वक्त तक अमेरिका में लगभग 50 प्रतिशत, चीन में 30 प्रतिशत और भारत में 5 प्रतिशत नेटवर्क 5G नेटवर्क इस्तेमाल किए जाएंगे।
वू ने कहा, इंडस्ट्री के नजरिए से भारत दूसरा सबसे बड़ा मार्केट होगा। इसके अलावा वू ने कहा, 'अगर भारत सरकार हमें 5G टेस्ट लैब सेटअप करने के लिए बुलाती है तो हमें खुशी होगी।'

