हुआवे P20 लाइट ड्यूल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स की यहां है पूरी डीटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 17, 2018 12:29 IST2018-03-17T12:28:42+5:302018-03-17T12:29:45+5:30

P20 लाइट को लॉन्च से पहले ही कंपनी की अपनी आधिकारिक वेवसाइट पर प्री-ऑर्डर लिस्ट कर दिया गया है।

Huawei P20 Lite With 5.84 Inch Display and Dual Rear Cameras Launched | हुआवे P20 लाइट ड्यूल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स की यहां है पूरी डीटेल

हुआवे P20 लाइट ड्यूल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स की यहां है पूरी डीटेल

Highlightsहुआवे कंपनी अपने P20 सीरीज में विस्तार करते हुए P20, P20 प्रो और P20 लाइट को पेश करेगी।पोलैंड में इस स्मार्टफोन की कीमत 1599 PLN रखी गई हैइसका डिस्प्ले आईफोन X के डिस्प्ले जैसा दिखता है।

नई दिल्ली, 17 मार्च। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे अपनी अगली फ्लैगशिप डिवाइस हुआवे P20 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इसे 27 मार्च को पेश कर सकती है। लेकिन इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इससे जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन आ चुकी है। हुआवे कंपनी अपने P20 सीरीज में विस्तार करते हुए P20, P20 प्रो और P20 लाइट को पेश करेगी। हालांकि हुआवे ने इस सीरीज में P20 लाइट को लॉन्च से पहले ही पोलैंड की अपनी आधिकारिक वेवसाइट पर प्री-ऑर्डर लिस्ट कर दिया है।

इसके अलावा हुआवे P20 स्मार्टफोन को कई ई-कॉमर्स साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। याद रहे कि हुवावे की P20 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन को 27 मार्च को पेरिस में होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ की भारत में बिक्री हुई शुरू, जानें ऑफर्स में क्या है खास

हुआवे P20 की कीमत पर गौर करें तो पोलैंड में इस स्मार्टफोन की कीमत 1599 PLN रखी गई है जो भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 30,450 रूपये है।

हुआवे कंपनी P20 लाइट की बिक्री 'P20 सीरीज' के दूसरे स्मार्टफोन्स के लॉन्च से ठीक एक दिन पहले 26 मार्च से शुरू करेगी। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा। हालांकि भारत में इस स्मार्टफोन को कब तक पेश किया जाएगा इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

Huawei P20 Lite के स्पेसिफिकेशंस

हुआवे P20 लाइट के स्पेसिफिकेशंस पर नजर डाले तो इसमें 5.84-इंच फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1080 x 2280 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले आईफोन X के डिस्प्ले जैसा दिखता है। यह स्मार्टफोन 2.36GHz ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर व माली T830-MP2 GPU पर चलता है।

इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है, जिसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप की सुविधा 16 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हुआवेई P20 लाइट स्मार्टफोन कंपनी की EMUI 8.0 के साथ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi दे रही आपके पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन, जानें क्या है प्रोसेस

इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट की सुविधा बैक पैनल में है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर के साथ भी आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन 4G VoLTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS / Glonass, NFC, माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। इस स्मार्टफोन का कुल माप 148 x 71.2 x 7.4 मिमी और वजन 145 ग्राम है।

Web Title: Huawei P20 Lite With 5.84 Inch Display and Dual Rear Cameras Launched

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे