Huawei Nova 2 Lite ड्यूल कैमरे के साथ लॉन्च, फेस अनलॉक फीचर का ले पाएंगे मजा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 15, 2018 17:35 IST2018-03-15T17:29:03+5:302018-03-15T17:35:15+5:30

यह स्मार्टफोन 5.99 इंच के फुलस्क्रीन डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Huawei Nova 2 Lite With 5.99-Inch Display, Snapdragon 430 SoC Launched | Huawei Nova 2 Lite ड्यूल कैमरे के साथ लॉन्च, फेस अनलॉक फीचर का ले पाएंगे मजा

Huawei Nova 2 Lite ड्यूल कैमरे के साथ लॉन्च, फेस अनलॉक फीचर का ले पाएंगे मजा

Highlightsनोवा 2 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता हैहुवावे नोवा 2 लाइट ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है

नई दिल्ली, 15 मार्च। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवे ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन हुआवे नोवा 2 लाइट लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस फोन को फिलहाल फिलिपिंस मार्केट में ही पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन के उपलब्ध होने की कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 12,500 रुपये रखी है। 23 मार्च से इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरु की जाएगी।

स्मार्टफोन की खास बात यह है कि 3 जीबी रैम में आने वाला यह स्मार्टफोन 5.99 इंच के फुलस्क्रीन डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्ज़ा सेल का आज आखिरी दिन, स्मार्टफोन पर मिल रही है शानदार छूट

Huawei Nova 2 Lite के स्पेसिफिकेशन

हुआवे नोवा 2 लाइट के फीचर्स पर गौर करें तो स्मार्टफोन में 5.99 इंच का एचडी+ आईपीएस (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो हुआवे नोवा 2 लाइट ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन के बैक साइड में 13+2 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। लेकिन इस फोन में एलईडी फ्लैश का ना होना इसकी बड़ी खामी हो सकती है। वहीं, यूजर इस फोन में फेस अनलॉक फीचर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

हुआवे नोवा 2 लाइट मेटल यूनीबॉडी डिजाइन वाला हैंडसेट है। इसे ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बैटरी 3000 एमएएच की है।

इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और फेस अनलॉक फीचर के साथ इस कंपनी ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन

हैंडसेट के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 76.7x158.3x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 155 ग्राम।

Web Title: Huawei Nova 2 Lite With 5.99-Inch Display, Snapdragon 430 SoC Launched

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे