स्मार्टफोन गुम होने या चोरी होने पर इन आसान स्टेप्स के जरिए ट्रैक करें लोकेशन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 2, 2019 10:24 IST2019-05-01T07:13:32+5:302019-05-02T10:24:20+5:30

हम आपको कुछ आसान तरीकें बता रहें हैं जिनके जरिए आप अपने खोए हुए एंड्रॉयड फोन को खोज सकते हैं।

how to find your lost or Stolen android smartphone | स्मार्टफोन गुम होने या चोरी होने पर इन आसान स्टेप्स के जरिए ट्रैक करें लोकेशन

how to find lost android smartphone

मौजूदा समय में लोगों की पूरी जिंदगी फोन गैजेट्स में सिमट के रह गई है। गैजेट में भी सबसे अहम चीज है स्मार्टफोन।स्मार्टफोन के जरिए आप कहीं भी बैठे अपने जरूरी कामों कर सकते हैं। इसके साथ ही, स्मार्टफोन में कई जरूरी डाटा और डॉक्यूमेंट भी सेव होते हैं जो आपके लिए बेहद जरूरी होते हैं।

ऐसे में आपके फोन का खो जाना या चोरी होना आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है। हम अपनी इस खबर में आपकी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। हम आपको कुछ आसान तरीकें बता रहें हैं जिनके जरिए आप अपने खोए हुए एंड्रॉयड फोन को खोज सकते हैं।

phone lost
phone lost

आपके खोए हुए एंड्रॉयड फोन को खोजने के लिए इन बातों का होना है जरूरी

1- आपके खोए हुए फोन को तभी ढूंढा जा सकता है जब वो ऑन हो। फोन में आपका गूगल अकाउंट यानी कि जीमेल लॉगइन होना जरुरी है।

2- आपका फोन मोबाइल डेटा या वाई-फाई किसी न किसी इंटरनेट माध्यम से जुड़ा हो।

3- यह ध्यान रखें कि आपके फोन में GPS ऑन रखा हो ताकि फोन के लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा। 

4- फोन में फाइंड माय डिवाइस चालू होना जरुरी है।

फोन को इन स्टेप्स से कर सकते हैं सर्च

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर से https://www.google.com/android/find पर जाना है।

2. वेबसाइट के ओपन होते ही अपने ईमेल आईडी से इसमें लॉगइन करें। ध्यान रहें कि यह ईमेल आईडी वो होनी चाहिए जो आपके फोन से रजिस्टर्ड या कनेक्टेड है।

3. लॉगइन होते ही गूगल मैप पर आपके फोन की लोकेशन दिखने लगेगी।

4. इसके साथ ही आपको यहां कई ऑप्शन दिखाई: साउंड प्ले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका फोन साइलेंट होने पर भी रिंग करने लगेगा।

5. वहीं, लॉक ऑप्शन पर क्लिक कर डिस्प्ले मैसेज या फोन नंबर को लॉक किया जा सकता है।

6. जबकि, तीसरे विकल्प के तहत डिवाइस से डाटा डिलीट किया जा सकता है।

इस तरह अगर आप फोन को दोबारा ढूंढ ना पाएं, तो कम से कम अपनी निजी जानकारी लीक होने से तो बचा ही सकते हैं।

Web Title: how to find your lost or Stolen android smartphone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे