एयर क्वालिटी कब हो जाती है आपके लिये खतरनाक, ये एप्स करेंगे आपकी मदद, बतायेंगे आपके इलाके के हवा की गुणवत्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2019 12:33 PM2019-11-04T12:33:52+5:302019-11-04T12:33:52+5:30

वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये 4 नवंबर से दिल्ली में ऑड-ईवन लागू किया गया है। अधिकांश लोगों का मानना है कि यह कोई स्थायी समाधान नहीं है लेकिन कुछ दिनों के लिये इसे कम किया जा सकता है।

how to check air quality index and best weather apps that will help you check air quality in your area | एयर क्वालिटी कब हो जाती है आपके लिये खतरनाक, ये एप्स करेंगे आपकी मदद, बतायेंगे आपके इलाके के हवा की गुणवत्ता

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsवायु प्रदूषण विश्वभर के लिये भारी चिंता का कारण बनता जा रहा है।वायु प्रदूषण छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिये सबसे ज्यादा खतरा है।

दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के बीच देशभर में वायु प्रदूषण की चर्चा शुरू हो गई। ऐसा नहीं है कि सिर्फ दिल्ली का ही वायु प्रदूषित है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर सहित कई अन्य राज्य प्रदूषण की चपेट में हैं। ये प्रदूषण सभी के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। उनके लिये और भी ज्यादा जिनको पहले से श्वांस संबंधी कोई भी परेशानी है। 

ऐसे में आप भी अपने आस-पास के एरिया का औऱ जहां रह रहे हैं वहां वायु का प्रदूषण खुद भी चेक कर सकते हैं। इसके लिये नीचे दिये गये सारणी से इसको समझिये-

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)स्थितिरंग (जिससे दर्शाया जाता है)
0-50बढ़ियाग्रीन
51-100मध्यमयेलो
101-150श्वांस संबंधी मरीजों के लिये खतरनाकऑरेंज
151-200सभी के लिये नुकसानदायकरेड 
201-300बहुत ज्यादा नुकसानदायकपर्पल
301-500खतरनाकमरून

स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन का इस्तेमाल करते हुये अपने आस-पास के क्षेत्र में प्रदूषण का लेवल चेक कर सकते हैं। इसके लिये कई तरह के एप मौजूद हैं। इनमें breezometer, AirVisual, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का समीर (Sameer) एप प्रमुख हैं।
 

Web Title: how to check air quality index and best weather apps that will help you check air quality in your area

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे