Pan Card में कोई भी गलती आसानी से घर बैठे ऐसे करें सही

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 11, 2019 07:10 IST2019-12-11T07:10:33+5:302019-12-11T07:10:33+5:30

अगर आपके पैन कार्ड में कोई गलती है तो परेशान न हों। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे आसानी से पैनकार्ड में ऑनलाइन किसी भी तरह की गलती आसानी से ठीक कर सकते हैं।

How To Change Pan Card Name and other Details Through Online in Hindi: Know Step By Step Process | Pan Card में कोई भी गलती आसानी से घर बैठे ऐसे करें सही

Pan Card में कोई भी गलती आसानी से घर बैठे ऐसे करें सही

Highlightsसबसे पहले पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट जाएंकिसी भी सरकारी काम में या प्राइवेट काम में पैन कार्ड की जरूरत होती है

आजकल अधिकतर लोगों के पास पैनकार्ड है। इसकी जरूरत हर जगह पड़ती है। जैसा की हम सब जानते है कि किसी भी सरकारी काम में या प्राइवेट काम में पैन कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड में कोई भी गलती हो तो वो किसी काम का नहीं होता।

लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको कहीं जाने की जरूरत होगी। यहां पर इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे आसानी से पैनकार्ड में ऑनलाइन किसी भी तरह की गलती आसानी से ठीक कर सकते हैं। तो चलिए  शुरू करते हैं.....

1. सबसे पहले पैन कार्ड की इस आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html जाएं।

2. वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद यहां अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड सही करने के लिए फॉर्म आ जाएगा।

3. यहां आपको सबसे पहले  Application Type में Change and Correction in Existing PAN data के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके  बाद Category में जाकर INDIVIDUAL को सलेक्ट कर लें।

4. इतना करने के बाद आप एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह पढ़कर भर लें।

5. इसके बाद आपको जिस पैन कार्ड में गलती सही करनी है। उसका पैन नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को  एंटर कर दें। इसके बाद नीचे सबमिट पर क्लिक करें।

6. अब यहां पर एक नया पेज खुल जाएगा इसमें आपको चार ऑप्शन नजर आएंगे। यहां आपको आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज करना पड़ेगा। यहां पर कोई भी जानकारी भरते समय सावधानी बरतें ताकि गलती ना हो पाए।

7. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी सबमिट करनी होगी और 120 रुपये चार्ज देना होगा।
 
8. इसके बाद आपने पहले जिस फोन नंबर से पैनकार्ड बनावाया था। उसपर एक ओटीपी आएगा। उसे सबमिट कर दें।

9. अब आपको फॉर्म डाउनलोड करने का एक ऑप्शन दिखेगा। जिसे आप डाउनलोड या उसका प्रिंट आउट ले सकते  हैं। ताकि आगे भविष्य में काम आए। इसके बाद आपने फॉर्म में जो एड्रेस दिया है। उस पर लगभग 15 दिनों के बाद आपका सही हुआ पैनकार्ड डाक के जरिए पहुंच जाएगा।

Web Title: How To Change Pan Card Name and other Details Through Online in Hindi: Know Step By Step Process

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे