अब अनचाहें नंबर से नहीं होंगे परेशान, इस तरह करें किसी नंबर को ब्लॉक

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 26, 2018 08:11 IST2018-11-26T08:11:58+5:302018-11-26T08:11:58+5:30

अगर आप किसी अनचाहें नंबर, अनजान नंबर या स्पैम कॉल से परेशान हैं तो हम आपको ऐसे ही नंबर को ब्लॉक करने और उसे अनब्लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

How to Block an Unwanted Calls on Android Phone | अब अनचाहें नंबर से नहीं होंगे परेशान, इस तरह करें किसी नंबर को ब्लॉक

how to block unwanted calls

कई बार आपके फोन में अनचाहें लोगों के कॉल आते हैं जिनसे आप बात नहीं करना चाहते हैं। इनमें टेलीकॉम कंपनियां, सेल्स कंपनियां, कस्टमर केयर, किसी अनजान शख्स या कई दूसरे नंबर शामिल होते हैं। ऐसे में आपको इन नंबर्स को इग्नोर करने के लिए बार-बार कॉल कट करना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके फोन में ब्लॉक का ऑप्शन भी दिया जाता है।

इस तरीके से आप काफी आसानी से इन कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। आपके फोन में मौजूद इस ऑप्शन को आप काफी आसान प्रोसेस से एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके जरिए आप अनचाहें नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल सकते हैं। इसके अलावा, आप इन नंबर को ब्लॉक लिस्ट से रिमूव भी कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही नंबर को ब्लॉक करने और उसे अनब्लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

कॉल लिस्ट से कैसे करें ब्लॉक 

1- सबसे पहले फोन ऐप को ओपन करें।
2- अब रीसेंट्स पर टैप करें।
3-इसके बाद आप जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहतें हैं उसे सेलेक्ट करें।
4- यहां आपको ब्लॉक/रिपोर्ट स्पैम का ऑप्शन दिखेगा उसे चुनें।
5- इस तरह आप किसी अनजान नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नंबर को कैसे करें ब्लॉक 

1- सबसे पहले अपने फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाएं।
2-  जिस नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसके कॉन्टैक्ट डिटेल में जाएं।
3- कॉन्टैक्ट डिटेल पर जाने पर आपको ऊपर दायीं ओर तीन डॉट नजर आएंगे।
4- वहां से ब्लॉक/रिपोर्ट स्पैम चुनें।

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें

1- फोनबुक खोलें।
2- अब दायीं ओर ऊपर दिए तीन डॉट पर क्लिक करें।
3- फोन की सेटिंग्स को ओपन करें।
4- नीचे ब्लॉक नंबर्स लिखा दिखेगा
5- उसपर क्लिक करने पर ब्लॉक नंबर्स की लिस्ट खुल जाएगी

उनमें से जिसे आप हटाना चाहते हैं उसे हटा सकते हैं।

Web Title: How to Block an Unwanted Calls on Android Phone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे