मोबाइल से डिलीट हुए फोटोज और वीडियो को इस तरह से करें रिकवर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 17, 2018 17:36 IST2018-02-17T17:35:42+5:302018-02-17T17:36:55+5:30
हम एक ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके फोटोज, वीडियो ही नहीं बल्कि आपके डिलीट कॉन्टैक्ट को भी रिकवर करने में मदद करेगा।

मोबाइल से डिलीट हुए फोटोज और वीडियो को इस तरह से करें रिकवर
मौजूदा समय में स्मार्टफोन आपके रोजमर्रा की जिंदगी का खास हिस्सा बन चुका है। फोन में हम अपनी सभी जरुरी डाटा को सेव रखते हैं। इसमें आपके खास पलों से जुड़ें कई फोटोज, वीडियों और जरूरी कॉन्टैक्ट समेत डॉक्यूमेंट मौजूद होते हैं। ऐसे में कभी-कभी स्मार्टफोन से बेकार फोटो को डिलीट करते समय गलती से आपके जरुरी फोटो भी डिलीट हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में इन फोटोज और वीडियो को फोन में दोबारा से पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
ऑनलाइन कुछ ऐसे ऐप्स हैं जो डिलीट हुए फोटोज और वीडियो को रिकवर करने का दावा करते है। आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हम आपको एक ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके फोटोज, वीडियो ही नहीं बल्कि आपके डिलीट कॉन्टैक्ट को भी रिकवर करने में मदद करेगा।
ज्यादातर डिलीट हुई फाइलों को आप इस ऐप के जरिए दोबारा रिकवर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आपका फोन रूटेड हो। आपका फोन रूट होने के बाद आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस ऐप की मदद से डिलीट मैसेज और कॉन्टैक्ट को रिकवर करने के लिए आपको पेमेंट करना होगा।
एंड्रॉयड फोन से डिलीट फोटो और वीडियों को कैसे करें रिकवर?
1. सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में Dr.Fone ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
2. ऐप के डाउनलोड होने के बाद इसे फोन में इसे इंस्टॉल करें।
3. अब ऐप को ओपेन करें और फोटोज व वीडियों पर टैप करें।
4. ऐप द्वारा स्कैन करने के लिए फाइल के प्रकार को सेलेक्ट करें और उस फाइल फॉर्मेट को सेलेक्ट करें जिसे आप फिर से रिकवर करना चाहते हैं।
5. अब ऐप आपसे फोन को स्कैन करने की परमिशन मांगेगा और एक्सेस परमिशन देने के बाद फोन में स्कैनिंग शुरू हो जाएगी।
6. स्कैनिंग प्रोसेस को पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा।
7. अब उन फोटोज या वीडियो को सेलेक्ट करें जिसे आप फिर से प्राप्त करना चाहते हैं या अपने सभी डिलीट हुए फाइलों को पाने के लिए, आप सिलेक्ट ऑल ऑप्शन को भी चुन सकते हैं।
इस तरह आप अपने फोन में डिलीट हुए डाटा को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।






