क्या आपको पता है Whatsapp वीडियो कॉल कर सकते हैं रिकॉर्ड, 4 स्टेप में जानें पूरा प्रोसेस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 1, 2018 19:05 IST2018-02-01T19:02:34+5:302018-02-01T19:05:05+5:30

इस ट्रिक की मदद आप अपने फोन की स्क्रीन की हर एक्टिविटी रिकॉर्ड कर सकते हैं

how to record whatsapp video call on android smartphone | क्या आपको पता है Whatsapp वीडियो कॉल कर सकते हैं रिकॉर्ड, 4 स्टेप में जानें पूरा प्रोसेस

क्या आपको पता है Whatsapp वीडियो कॉल कर सकते हैं रिकॉर्ड, 4 स्टेप में जानें पूरा प्रोसेस

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या दिनों बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.5 अरब हो चुकी है। व्हाट्सऐप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फीचर्स में वीडियो कॉल है जिसे यूजर पसंद करते हैं।

व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल आप फैमिली या दोस्तों के साथ वीडियो करने के लिए करते हैं। लेकिन आप बार-बार सामने वाले को वीडियो कॉल करना मुनासिब नहीं हो पाता। ऐसे में उस वीडियो को दोबारा देखने की इच्छा होती है। लेकिन आप उस वीडियो कॉल को दोबारा नहीं देख सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सऐप में अभी तक वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया है।

अगर आप व्हाट्सऐप के वीडियो कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो इसके लिए हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। इस ट्रिक की मदद आप अपने फोन की स्क्रीन की हर एक्टिविटी रिकॉर्ड कर सकते हैं और ऐसे ही आपका वीडियो कॉल भी रिकॉर्ड हो जाएगा।

आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं इस ट्रिक के बारे में।

स्टेप 1- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Rec. Screen Recorder ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप से आप फोन के स्क्रीन पर होने वाली हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

स्टेप 2- ऐप के इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें। अब आपके सामने वीडियो की साइज, बिट रेट, ड्यूरेशन और फाइल नेम सेट करने का विकल्प दिखेगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें सेट कर दें।

स्टेप 3- अब ऐप में मौजूद रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें। ऐप आपसे आपके फोटो, मीडिया और फाइल्स एक्सेस करने का परमिशन मांगेगा। इसे OK कर दें।

स्टेप 4- अब ये ऐप आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन की हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने की परमिशन मांगेगा। यहां Start Now पर क्लिक कर दें। अब आपके फोन की सारी एक्टिविटी इस ऐप में रिकॉड होने लगेगी साथ ही वीडियो कॉल भी रिकॉर्ड हो जाएंगी।

इस तरह आप अपने व्हाट्सऐप में होने वाले वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Web Title: how to record whatsapp video call on android smartphone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे